सिलेण्डर लीक होने से दो घरों में भड़की आग,चार झुलसे
रुद्रपुर। आज प्रातः रम्पुरा वार्ड 24 में पानी गर्म करने के दौरान सिलेंडर लीक हो जाने से आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। परिजनों द्वारा जलते सिलेंडर को बाहर फेंकने का प्रयास किया गया जिससे पूरे घर में आग फैल गयी। इस दुर्घटना में दो घरों में रखा लाखों की कीमत का सामान जलकर राख हो गया वहीं दो पुत्रियों सहित दम्पत्ति गंभीर रूप से झुलस गये जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। घटना की सूचना मिलने पर दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर घंटों मशक्कत के पश्चात आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार मोहल्ला रम्पुरा निवासी वीरेंद्र कोली की पत्नी गीता आज प्रातः घर में गैस चूल्हे पर पानी गर्म कर रही थी। इसी दौरान सिलेंडर लीक हो जाने से आग भडक उठी। गीता पास ही में खड़ी थी और वह आग की चपेट में आ गयी और चिल्लाने लगी। शोर की आ वाज सुनकर वहां मौजूदउ सका पति वीरेंद्र, 8वर्षीय पुत्री संजना व 5वर्षीय संध्या भी वहां आ गयी और जब गीता को बचाने की कोशिश की तो वह भी आग की चपेट में आकर झुलस गये। भवन में ही पड़ोसण् के कमरे में रहने वाले ऋषिपाल पुत्र ठाकुरदास ने लोगों की मदद से जलता हुआ सिलेंडर जब बाहर ले जाने की कोशिश की तो तेज लपटों ने उसके कमरे को भी अपनी चपेट में ले लियाा जिससे कमरे में रखा एलसीडी व अन्य सामान के साथ उसकी पत्नी रेखा का पर्स भी जल गया। रेखा ने बताया कि पर्स में उसके सोने चांदी के जेवरात, 20हजार रूपए नकद व अन्य आवश्यक कागजात रखे थे। आग लगने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग भी वहां पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया। घटना की सूचना मिलने पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद उन्होंने जलते सिलेंडर व घर में लगी आग पर काबू पाया। तब तक ऋषिपाल व वीरेंद्र के घरों में रखा सामान जलकर राख हो चुका था। इधर आग की लपटों में आयी गीता, उसके पति वीरेंद्र व दोनों पुत्रियों संजना व संध्या को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने गीता की हालत चिंताजनक बतायी है। मामले की सूचना मिलने पर विधायक राजकुमार ठुकराल भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना पर गहरा दुख जताते हुए शासन से यथासम्भव आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिया।