वकीलों ने प्रदर्शन कर डीएम को सौंपा ज्ञापन

0

रूद्रपुर। जिला बार एसोसिएशन और जिला टैक्स बार एसोसिएशन ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी डा. नीरज खैरवाल को ज्ञापन सौंपा। डीएम को दिये गये ज्ञापन में उन्होंने कहा कि न्यायालय परिसर में बैठने की समुचित व्यवस्था की जाये, पुस्तकालय, ई लाइब्रेरी, शौचालय, कैंटीन व मुफ्त इंटरनेट की व्यवस्था की जाये। अधिवक्ताओं ने कहा कि नये जरूरतमंद अधिवक्ताओं के लिए पांच वर्ष तक प्रतिमाह 10हजार की धनराशि व उनके परिवार रहेतु जीवन बीमा तथा असमय मृत्यु होने पर कम से कम 50लाख रूपए का मुआवजा दिया जाये। बीमारी की स्थिति में बेहतर निशुल्क चिकित्सा मुहैया करायी जाये। वकीलों ने कहा कि अक्षम व वृद्ध अधिवक्ताओं को पारिवारिक पेंशन दी जाये, लोक अदालतों का कार्य न्यायिक पदाधिकारियोंध्न्यायधीशों के दायित्व से हटाकर वकीलों को सौंपा जाये। जरूरतमंद वकीलों के लिए उचित मूल्य पर गृह निर्माण के लिए भूखण्ड व सभी ट्रिब्युनल कमीशन आदि के मामलों में अवकाश प्राप्त न्यायिक पदाधिकारियोंध्न्यायधीशों की जगह अधिवक्ता की बहाली की जाये। अधिवक्ता कल्याण कोष हेतु 5हजार करोड़ का बजट रखा जाये। अपनी मांगों को लेकर अधिवक्ता कार्यों से विरत रहे। प्रदर्शन करने वालों में सोहन सिंह, सूरज कुमार सक्सेना, मनोज तनेजा, विजय चैधरी, कमल ताड़वाल, नीरज बजाज, आरपी सिंह, सुरेंद्र गिरधर, दिवाकर पांडे, सुशीला मेहता, एसपी सिंह, महेश प्रताप बब्बर, नरेश रस्तोगी, अभय सोलंकी, जयंत दास, दिलीप कुमार, अब्दुल हाफिज, अब्दुल नसीम, अतर अली, शोएब खान, नरेश छाबड़ा, अखलाक अहमद, ज्योति जीना, सरिता सक्सेना, शाहिद हुसैन, विक्रान्त सक्सेना, नवीन त्रिपाठी, शिव कुंवर सिंह, मनोज गंगवार, मक्खन सिंह सहित टैक्स बार एसोसिएशन के उत्तम सिंह रावत, कुंदन सिंह रौतेला, योगेश छाबड़ा, योगेंद्र सिंह, यशपाल अरोरा,एस रजा, अवतार सिंह, सुनील शर्मा, तरूण चोपड़ा, अजय आनंद, इजहार अहमद, हरीश शर्मा, ओम शंकर, सुधांशु शुक्ला, समीर सेन, गुरमेज सिंह, अभिषेक मिश्रा सहित कई अधिवक्ता मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.