किसानों के हित में कई घोषणाएं करेंगे प्रधानमंत्री मोदीःपांडे

0

रुद्रपुर। शिक्षा एवं खेल मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि 14 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूद्रपुर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे और देश के किसानों के लिए अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं करेंगे। कलेक्ट्रेट परिसर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए शिक्षा मंत्री पांडे ने कहा कि पीएम मोदी उत्तराखंड में आ रहे हैं यह राज्य का सौभाग्य है। उन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था जो शत प्रतिशत पूर्ण होता दिखायी दे रहा है। किसानों को 0प्रतिशत पर लोन दिया जायेगा और इस योजना का शुभारम्भ करने पीएम मोदी रूद्रपुर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार हो रहा है कि चुनाव से पहले किसानों से किये वादे भाजपा सरकार पूरा करेगी। श्री पांडे ने कहा कि विपक्षी दलों को पीएम मोदी से सबक सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के जवानों के हित में पहली बार पीएम मोदी ने ऐतिहासिक निर्णय लिये जिससे जवानों का मनोबल बढ़ा है। उन्होंने कहा कि राजनैतिक लड़ाई होनी चाहिए न कि इसे व्यक्तिगत बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी पीएम मोदी की जनसभा में आयें और उनसे सीख लें कि जो 55 साल में कांग्रेस ने नहंी किया वह 55 माह के कार्यकाल में भाजपा ने कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि जनसभा में पीएम मोदी किसानों को चेक वितरित करेंगे और कई लाभकारी योजनाओं से अवगत करायेंगे। महिला समूह को बिना ब्याज पर लोन दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने यदि देश हित में काम किया होता तो यह देश पिछड़ा नहीं होता। पत्रकार वार्ता में सुरेश परिहार, अजय तिवारी भी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.