मोदी का आगमन देवभूमि के लिए शुभ संकेतः सीएम

मोदी मैदान में जनसभा स्थल पर हुआ पूजन

0

रुद्रपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 14 फरवरी को देवभूमि आगमन से पूर्व ही राज्यवासियों के लिए शुभ संकेत मिलने लगे हैं। प्रधानमंत्री के आगमन पर राज्य वासियों के लिए कई घोषणाएं भी की जायेगी। आज यहां मोदी मैदान में आगामी 14 फरवरी को आयोजित प्रधानमंत्री की जनसभा स्थल पर भूमि पूजन करने आये प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अभी प्रधानमंत्री मोदी के आगमन में दो दिन बाकी हैं। इससे पूर्व ही प्रदेश के हजारों नजूल भूमि पर बसे परिवारों के लिए खुशखबरी आ गयी। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नजूल नीति 2009 पर उच्च न्यायालय से लगी रोक पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा स्थगनादेश दे दिया गया है। उनका कहना था कि नजूल नीति पर रोक के कारण ऐसे मामलों में फ्रीहोल्ड की कार्रवाई पर ब्रेक लग गया था। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो प्रदेश सरकार नजूल नीति में परिवर्तन भी करेगी। सरकार ने आम जनता से नजूल भूमि को लेकर जो वादा किया था उसे पूरा किया। श्री रावत ने कहा कि भावर की जनता की करीब चार दशक पुरानी लाभकारी जमरानी बांध परियोजना को भी मंजूरी मिल गयी है। केंद्रीय जल आयोग की तकनीकी सलाहकार समिति ने परियोजना को मंजूरी दी है। इस परियोजना के लिए 61.25करोड़ रूपए भी मंजूर किये गये हैं। श्री रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के देवभूमि में चरण पड़ने से पहले ही राज्यवासियों के लिए सौगातें बरसने लगी हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का रूद्रपुर भ्रमण उत्तराखंड के साथ साथ उत्तर प्रदेश में भी अच्छा खासा प्रभाव डालेगा क्योंकि रूद्रपुर दोनों ही राज्यों की सीमा पर बसा है। श्री रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की यह रैली ऐतिहासिक होगी जिसमें राज्य के दूर दराज क्षेत्रों से लाखों लोग मोदी के विचारों को सुनने पहुंचेंगे। श्री रावत ने बीते दिनों रूड़की में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों पर दुख जताते हुए कहा कि आबकारी एवं पुलिस विभाग ने तुरन्त कार्रवाई करते हेुए घटना के दोषियों को गिरफ्तार कर लिया और इसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी सहयोग रहा। श्री रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देवभूमि के विकास के लिए हमेशा सहयोग करते रहे हैं। चारधाम आलवेदर रोड, नये रेल मार्ग आदि कार्यों के लिए लगभग 62हजार करोड़ रूपए के विकास कार्य कराये जा रहे हैं। साथ ही नैनीताल व मसूरी की पेयजल योजना का समाधान भी कराया जा रहा है। इससे पूर्व मुंख्यमंत्री श्री रावत ने प्रदेश के शिक्षामंत्री अरविंद पांडे, उच्च शिक्षा एवं सहकारिता स्वतंत्र राज्य मंत्री धन सिंह रावत,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, विधायक राजकुमार ठुकराल, राजेश शुक्ला, पुष्कर सिंह धामी, मंडी परिषद अध्यक्ष गजराज सिंह बिष्ट, राज्य सहकारी बैंक अध्यक्ष दान सिंह रावत, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमारी गिरी, पूर्व जिला महामंत्री भारत भूषण चुघ, सुरेश परिहार आदि के साथ सामूहिक रूप से पं. महेश शर्मा की अगुवाई में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच सभा स्थल पर भूमि पूजन किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि सम्पूर्ण देश में नारा लग रहा है कि अबकी बार 400 पार। आगामी लोकसभा चुनाव भाजपा 400 से भी अधिक सीटेें जीतकर एक नया इतिहास कायम करेगी। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण देश में प्रधानमंत्री मोदी का कोई सानी नहीं है। भले ही कुछ स्वार्थी दल गठबंधन बनाकर प्रधानमंत्री मोदी एवं भाजपा के प्रति दुष्प्रचार कर रहे हैं लेकिन देश की जनता एक बार पुनः नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है। काबीना मंत्री अरविंद पांडे व धन सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा एक बार फिर ऐतिहासिक होगी। जिसका प्रभाव पूरे राज्य के साथ ही पड़ोसी राज्य पर भी पड़ेगा और एक बार फिर से मोदी लहर चल पड़ेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी एकजुट होकर लोेकसभा चुनाव की तैयारियों में प्रचार प्रसार करने को कहा। कार्यक्रम को विधायक राजकुमार ठुकराल, राजेश शुक्ला, पुष्कर सिंह धामी सहित कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद गंगवार, मेयर रामपाल सिंह, राजेश तिवारी, विपिन जल्होत्रा, रविंद्र बजाज, सुरेश पपनेजा, कमलेंद्र सेमवाल, अंजू भुड्डी, उपेंद्र चैधरी, डा. शाहखान राजशाही, शालिनी बोरा, फरजाना बेगम, रजनी रावत, राजेश जग्गा, धर्मेन्द्र शर्मा, श्रीकांत राठौर, सुरेश कोली, केके दास, रामप्रकाश गुप्ता, विकास शर्मा, अमित नारंग, वेद ठुकराल, अम्बर सिंह, सुशील चैहान, विवेक सक्सेना, चन्द्रसेन कोली, उत्तम दत्ता, नरेंद्र मानस सहित भारी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं सहित कुमायूं कमिश्नर राजीव रौतेला, जिलाधिकारी डा. नीरज खैरवाल, एसएसपी वरिंदर जीत सिंह, एडीएम जेसी कांडपाल, एसडीएम युक्ता मिश्रा, एएसपी प्रमोद कुमार, सीओ हिमांशु शाह आदि अधिकारी भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभा स्थल का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.