दुकान में बॉयलर फ़टने से हड़कम्प
हल्द्वानी,27 नवम्बर। दुकान में रखा बॉयलर फ़टने से हड़कम्प मच गया। हालांकि कोई बड़ा हादसा टल गया लेकिन वहां अफरा तफरी का माहौल बना रहा। इस हादसे में एक दुकानदार घायल हो गया जबकि कुछ सामान भीा क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार ट्रांसपोर्टनगर में एक व्यक्ति की टायरों पर रबड़ चढ़ाने की दुकान है। आज दोपहर अचानक दुकान में रखा बॉयलर तेज धमाके के साथ फट गया जिससे वहां अफरा तफरी फैल गयी। इसकी चपेट में आकर एक अन्य दुकानदार आंशिक रूप से घायल हो गया। बॉयलर फटने का धमाका इतना जोरदार था कि आसपास इलाके में भी हड़कम्प मचा रहा। इस धमाके के कारण कुछ दुकानों का सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया।