दुकान में घुसा बारह सिंघा
गदरपुर। नगर के मुख्य बाजार में निकटवर्ती पीपलीवन से भटक कर आए एक बारहसिंघा को देखने के लिए लोगों का जनसमूह उमड़ पड़ा लोगों की भीड़ भाड़ से घबराया बारहसिंघा हजारीलाल पेट्रोल पंप के पास प्रेम मोहन की फर्टिलाइजर की दुकान में जा घुसा, जिसे देखने के लिए तमाम लोग मौके पर उमड़ पड़े लोगों ने बारहसिंघा के साथ फोटो खींचे और सेल्फी भी ली। बाजार में बारहसिंघा के होने की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष ललित मोहन जोशी, उप निरीक्षक गणेश दत्त भट्टð एवं ललित बिष्ट भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। इस बीच पीपलीवन चैकी पर तैनात वन कर्मी मौके पर पहुंचे लेकिन लोगों की भीड़ और शोर गुल को सुनकर बारहसिंघा अचानक विदक गया और दुकान से निकलकर मुख्य मार्ग पर भाग खड़ा हुआ और सामने एसबीआई के एटीएम के शीशे को तोड़ कर अंदर घुस गया। कुछ देर तक एटीएम में रहने के बाद बारहसिंघा फिर बाहर निकल कर मुख्य मार्ग से होता हुआ राजकीय इंटर कॉलेज के सामने पहुंचकर परिसर में घुस गया। बारहसिंघा के पीछे लोगों का हुजूम भी चल पड़ा। समाचार लिखे जाने तक बारहसिंघा राजकीय इंटर कॉलेज के परिसर में मौजूद था, जो शरीर पर लगी चोटों के कारण मामूली रुप से घायल भी दिखाई पड़ रहा था। आशंका व्यक्त की जा रही है कि बारहसिंघा निकटवर्ती पीपलीवन से भटक कर शहरी क्षेत्र में आ गया और लोगों की भीड़ एवं वाहनों की होच-पोच से जिधर को रास्ता मिला उधर को ही भागने लगा। बारहसिंघा ने मुख्य बाजार में कई कारों एवं दोपहिया वाहनों के ऊपर से लंबी चैड़ी छलांग लगाई जिसे कई लोगों ने अपने मोबाइलों में भी कैद किया है।