सब्जी मंडी में जेसीबी से कई अतिक्रमण किये ध्वस्त

0

रुद्रपुर। नगर निगम की टीम ने आज पुलिस फोर्स के साथ सब्जी मंडी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान जेसीबी मशीन की मदद से कई दुकानों के टीनशेड व फुटपाथ पर बनायी गयी दुकानों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया स शथ ही दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी कि यदि भविष्य में अतिक्रमण किया तो कानूनी कार्रवाई अमल मे लायी जायेगी। गौरतलब है कि उच्च न्यायालय के आदेश के बाद निगम प्रशासन द्वारा सब्जी मंडीक्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर सर्वे किया गया था और लाल निशान लगाये गये थे। इसके पश्चात निगम के अधिकारियों ने कई बार सब्जी मंडी क्षेत्र में दुकानदारों से अतिक्रमण तत्काल हटा लेने के निर्देश दिये लेकिन व्यवसायियों ने निगम अधिकारियों के आदेश को हमेशा अनसुना किया। इतना ही नहीं पूर्व में विधायक राजकुमार ठुकराल द्वारा भी सब्जी मंडी के व्यवसायियों के पक्ष में निगम अधिकारियों से वार्ता की थी कि अतिक्रमण हटाने के लिए कुछ समय दिया जाये। समय देने के बाद भी व्यवसायियों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया। आज निगम के अधिकारी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ सब्जी मंडी पहुंचे। टीम को देखते ही अतिक्रमणकारियों में हड़कम्प मच गया और वे आनन फानन में अपना सामान समेटने लगे। निगम अधिकारियों के निर्देश पर जेसीबी मशीन से कई दुकानों के टीनशेड व फुटपाथ पर बनाये गये पक्के निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। समाचार लिखे जाने तक अभियान जारी था एवं अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी थी कि यदि भविष्य में पुनः अतिक्रमण किया गया तो कानूनी कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.