देर रात डीएम का सरकारी अस्पताल में छापा
डीएम के औचक निरीक्षण से मचा हड़कम्प,आज सुबह एसडीएम ने भी पहुंच लगाई जमकर लताड़
काशीपुर। राजकीय चिकित्सालयों में पिछले लंबे समय से चल रहे गड़बड़ घोटाले की शिकायत पर जिला अधिकारी नीरज खैरवाल ने देर रात्रि औचक निरीक्षण कर इस पर असंतोष जताया और सम्बन्धित अधिकारियों को फटकार लगाते हुये तुरन्त व्यवस्ताये दुरूस्त करने के आदेश दिये।कल रात्रि जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा जसपुर चिकित्सालय का रात्रि 11-30 बजे, काशीपुर चिकित्साय का रात्रि 12-50 बजे व बाजपुर चिकित्सालय का रात्रि 01 बजे औचक निरीक्षण किया गया। सरकारी अस्पतालो की व्यवस्थाओ पर जिलाधिकारी काफी खफा नजर आये। इस दौरान डीएम श्री खैरवाल द्वारा चिकित्सालय मे डाक्टर ड्यूटी रूम, इमरजेंसी रूम, वार्डो आदि का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा चिकित्सालय मे भर्ती मरीजों से भी बात कर आयुष्मान कार्ड, दवा आदि के बारे मे बात की गई। काशीपुर चिकित्सालय मे भर्ती मरीज द्वारा बताया गया अभी भी कुछ दवा डाक्टर द्वारा बाहर से मंगाई जा रही है। इस पर जिलाधिकारी ने संयुत्तफ मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना को निर्देश देते हुए कहा चिकित्सालय का निरीक्षण कर बताये गये बिन्दुओ पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करे। बाजपुर चिकित्सालय मे सीसीटीवी कैमरा खराब होना भी जिलाधिकारी द्वारा गम्भीरता से लिया गया। उन्होने सीसीटीवी कैमरे को ठीक करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा चिकित्सालयों मे सभी सुविधाएं चुस्त-दुरूस्त रखी जाए ताकि अधिक से अधिक मरीज अपना इलाज सरकारी चिकित्सालयो मे करा सके। उन्होंने कहा सभी चिकित्सालयो मे इमरजेंसी रूम 24 घंटे खुले रहने चाहिए ताकि रात्रि मे आने वाले मरीजो को भी अच्छी चिकित्सा सुविधा मिल सकें। उन्होंने इस सम्बन्ध मे मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि चिकित्सालयो मे आने वाले मरीजो को निःशुल्क दवा वितरण कराई जाए, बाहर से दवा मंगाने को गम्भीरता से लिया जायेगा। वही डीएम के निर्देश पर आज प्रातः उप जिलाधिकारी आईएएस हिमांशु खुराना ने भी सरकारी अस्पताल औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इमरजेंसी लेबर रूम मेल फीमेल वार्डों का जायजा लेते हुए अटल आयुष्मान योजना का भी हाल जाना। एसडीएम ने औषधि भंडार, इंजेक्शन कक्ष, दवा वितरण कक्ष, डेंगू वार्ड, डाटा ऑपरेटर कक्ष, हार्ट सेंटर, ब्लड बैंक, होम्योपैथी विभाग के अलावा अस्पताल परिसर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की भी से जानकारी ली। एसडीएम ने ऑपरेशन थिएटर लेबर रूम आदि देखने के बाद शौचालयों का भी निरीक्षण किया।इसके बाद एसडीएम ने अस्पताल परिसर में बने हाईटेक शौचालय को तत्काल खोलने के निर्देश दिए। लापरवाही पर एसडीएम ने अस्पताल स्टाफ समेत चिकित्सकों को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने सीएमएस वीके टम्टा की मॉनिटरिंग पर भी सवाल खड़े किए। उप जिलाधिकारी श्री खुराना ने कहा कि उन्हें इतने लंबे समय से रोगियों द्वारा लगातार शिकायत मिल रही थी कि ट्रीटमेंट के दौरान चिकित्सकों द्वारा रुई पट्टðी आदि बाहर से मंगायी जा रही हैं। राजकीय चिकित्सालय में अनियमितताओं का अंबार देख एसडीएम अवाक रह गए। एसडीएम के तेवर तल्ख देख अस्पताल स्टाफ तथा चिकित्सकों की सांसें अटक गई वह एसडीएम की कार्यवाही पर सवाल खड़े करने लगे। चिकित्सकों का आरोप था कि प्रशासनिक अधिकारी ने रोगियों के सामने उनके साथ अभद्रता की। इसको लेकर काफी देर तक अस्पताल में हंगामा रहा। चिकित्सकों ने ओपीडी बंद करने की धमकी दी। नोकझोंक के बीच काशीपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र तुली भी राजकीय चिकित्सालय पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया। एसडीएम ने कहा कि शिकायतों को गंभीरता से लिया गया है इसकी बारीकी से जांच के बाद दोश सिद्ध होने पर आमुख लोगों के खिलाफ विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
महंगे दामों पर हो रही शुगर की जांच
काशीपुर। एसडीएम के औचक निरीक्षण के दौरान आकांक्षा गार्डन निवासी घनश्याम सिंह नामक एक शुगर के मरीज ने बताया कि उसे पिछले कुछ दिनों से शुगर की शिकायत है। इलाज के लिए जब वह राजकीय चिकित्सालय के डॉ अमरजीत के पास आया तो उन्होंने चीमा चैराहे के समीप जांच कराने की सलाह दी। उसे मोटरसाइकिल पर बैठा कर लैब तक ले जाया गया। वहां शुगर की जांच के 750 रूपए मांगे गए। घनश्याम ने बताया कि इतनी रकम उसके पास नहीं थी जब वह एक प्राइवेट लैब में गया तो वहां मात्र 100 रूपए में उसकी शुगर की जांच हो गयी।
अभिलेखों में खुद को विकलांग दर्शाया है एक चिकित्सक ने
काशीपुर। राजकीय चिकित्सालय में चल रहे गड़बड़ घोटाले की पोल खोलना शुरू हुई तो दबी जुबान कुछ लोगों ने बताया कि अस्पताल में एक चिकित्सक ऐसा भी है जिसने दुर्गम स्थानों पर तबादला न होने को लेकर अभिलेखों में खुद को विकलांग दर्शाया है। सूत्रों का कहना है कि इस चिकित्सक का अपना खुद का भी लैब है जहां वह सरकारी अस्पताल से मरीजों को महंगी जांच के लिए भेजता है।
एसडीएम ने की रोगियों से मुलाकात
काशीपुर। आईएएस हिमांशु खुराना ने आज जब पुरुष तथा महिला वार्डों में जाकर वहां रोगियों से मिल रही सुविधाओं के विषय में जानकारी ली तो रोगियों के चेहरे पर संतुष्टि के भाव दिखे। एसडीएम ने रोगियों से अस्पताल में मिल रहे खाना दूध आदि के बारे में भी विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को पलीता लगाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएंगे।