राज्य आंदोलनकारियों ने किया सीएम आवास कूच
देहरादून। राज्य आंदोलनकारियों ने आज दस प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने की मांग को लेकर सीएम आवास कूच किया। इस दौरान भारी संख्या में राज्यभर से आये सैकड़ों आंदोलन कारियों ने जुलूस निकाला और जोरदार नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री आवास कूच कर दिया। इस दौरान आंदोलन कारियों ने रोषित स्वर में कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिये प्रदेशवासियों ने अपनी जान की कुर्बानी दी है। जबकि राज्य गठन के बाद अनेक आंदोलनकारियों का चिन्हीकरण तक नहीं किया गया है। जिससे उन्हें पेशन का लाभ नहीं मिल रहा है वहीं आंदोलनकारियों को राज्य में सरकारी नौकरी में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिया जाये। वहीं प्रदर्शनकारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक मुख्यमंत्री मांगों को पूरा नही करते तक आंदोलनकारी चुप नहीं बैठेंगे और सरकार के खिलाफ प्रदेश में आंदोलन शुरू कर देंगे। इस दौरान राज्य आंदोलन कारी रहे वरिष्ठ नेता उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रविंद्र जुगरान रविंद्र जुगरान ने सरकार दस फीसद क्षैतिज आरक्षण बहाल करने की मांग की। प्रदेश में राज्य निर्माण आंदोलनकारियों को अब तक दिया जा रहा 10 फीसद क्षैतिज आरक्षण ही खत्म कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलन के शहीदों व आंदोलनकारियों को अब तक की सभी सरकारों ने यथोचित सम्मान देने का प्रयास किया लेकिन मौजूदा सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश का बहाना बना कर 10 फीसद क्षैतिज आरक्षण का शासनादेश ही निरस्त कर दिया। पिछली हरीश रावत सरकार ने भी भारी जन दबाव के चलते 10 फीसद क्षैतिज आरक्षण का एक विधेयक विधानसभा में पारित कर राज्यपाल को भेजा था। लेकिन तीन साल से अधिक हो जाने के बावजूद यह राजभवन में ही लंबित है। उन्होंने मांग को दोहराते हुए कहा कि सरकार संविधान में संसोधन करवाकर जल्द से जल्द आंदोलनकारियों का आरक्षण बहाल करे। इस दौरान सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने जोरदार नरेबाजी की।