कोविड वैक्सीनेशन के लिए कुमांऊ भर में हुआ पूर्वाभ्यास

0

नैनीताल/ काशीपुर/सितारगंज। कुमाऊं में आज कोराना वैक्सीनेशन को लेकर ड्राई रन किया गया। शुक्रवार को नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में बनाए गए केन्द्रों पर ट्रायल के तौर पर वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हुई। पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाया जा रहा है। हर सेंटर पर 25-25 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगने हैं। इस दौरान वैक्सीनेट होने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को अलग से बनाए गए रूप में डाॅक्टरों के आॅब्जर्वेशन में रखा जाएगा। नैनीताल और ऊधमसिंहनगर में दस-दस केन्द्र बनाए गए हैं। नैनीताल में एसडीएम विनोद कुमार, पीएमएस डाॅ केएस धामी, महिला अस्पताल के सीएमएस डाॅ. वीके पुनेड़ा की मौजूदगी में वैक्सिनेशन का सफल पूर्वाभ्यास किया गया। इसके तहत स्वास्थ्य कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग, फिर कोरोना को लेकर जागरूक करने के बाद टीका लगाने का ट्रायल किया गया। डाॅ. धामी के अनुसार टीका लगाने के बाद बरती जाने वाली सावधानी भी रोगी को बताई जाउगी। टीका लगाने के बाद रोगी के करीब एक घंटे विश्राम के लिए अलग रूम बनाया गया है। रोगी पर चिकित्सक नजर रखेंगे। फिर रोगी को घर भेज दिया जाएगा। इस दौरान डाॅ. एमएस रावत, डाॅ. संजीव खर्कवाल, जानकी कनवाल आदि मौजूद रहे। काशीपुर- कोविड- 19 के टीकाकरण को लेकर आज सुबह स्थानीय राजकीय चिकित्सालय में पूर्वाभ्यास के दौरान जरूरी इंतजामों की समीक्षा की गई। इस दौरान उपजिलाधिकारी सुंदर सिंह के अलावा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ पीके सिन्हा, कोविड के नोडल अधिकारी डाॅ अमरजीत सिंह, प्रमुख रूप से मौजूद रहे। माक ड्रिल के दौरान 25 लोगों को सूचीबद्ध कर उन्हें बारी-बारी से वैक्सीनेशन के लिए प्रवेश दिया गया। बताया गया कि कोरोना संक्रमित रोगियों के लिए तैयार किए गए विशेष वार्ड की सुरक्षा पूरी तरह पुख्ता की गई है। टीकाकरण के लिए राजकीय चिकित्सालय आए लोगों को आधार कार्ड दिखाकर उनका पंजीयन किया जाएगा इसके उपरांत वैक्सीनेशन के लिए प्रोटोकाॅल के सभी नियमों का पूरी तरह से पालन करते हुए टीकाकरण के उपरांत रोगी को लगभग आधे घंटे के लिए आॅब्जरवेशन रूम में रखा जाएगा। परमिंदर तिवारी ने बताया कि टीकाकरण के बाद अगली डेट के लिए अमुख व्यक्ति के मोबाइल फोन पर स्वतः ही मैसेज आ जाएंगे। बताया गया कि टीकाकरण का जिस रूप में रिहर्सल किया जा रहा है आने वाले दिनों में उसी के आधार पर वास्तविक टीकाकरण को भी अंजाम दिया जाएगा। ड्राई रन के दौरान आज कोविड-19 के टीके रेÚिजरेशन स्टोर, ट्रांसपोर्टेशन अरेंजमेंट, क्राउड मैनेजमेंट, व सोशल डिस्टेंसिंग सिस्टम को भी करीब से परखा गया। बताया यह भी गया कि टीकाकरण के बाद भी दो से तीन महीनों तक जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई विषयक जुमले को लोगों को मजबूती से फाॅलो करना होगा। वैक्सीनेशन की चल रही तैयारियों का जायजा लेते हुए अधिकारियों ने यह भी बताया कि टीकाकरण के बाद भी महामारी के खतरे से बचाव के लिए लोगों को मास्क के अलावा दो गज की दूरी तथा अपने आसपास साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखना होगा। सितारगंज- जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस को मात देने के लिए आज कोविड वैक्सीन के ड्राई रन अभियान का निरीक्षण किया। शुक्रवार को जिलाधिकरी रंजना राजगुरु नगर के सीएचसी पहुंची। जहां पर उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य चिकित्सा केंद्र में वैक्सीन के ड्राय रन को लेकर निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को कोविड की वैक्सीन को लेकर ड्राय रन की तैयारियों को गंभीरता से देखा। उन्होंने ड्राय रन से संबंधित जानकारियां देते हुये कई दिशा निर्देश भी दिए। तथा दर्जनों स्वास्थ्य कर्मियों को चयनित किया गया है, जिन्हें ये दवाई लगाई जायेगी।गौरतलब है कि पूर्व में नगर व आसपास के क्षेत्रो में कोरोना मामले सामने आए। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना को लेकर बेहतर सुविधाएं दी जाएं ताकि इस पर जल्दी ही काबू पाया जाया सके इसके लिऐ आज कोविड वैक्सीन ड्राई रन का पूर्वाभ्यास किया गया। कहा कि यह ड्राई रन अभ्यास है। ताकि कर्मचारी पहले से वैक्सीन लगाने के पूरी तरह तैयार हो जाये। इस मौके पर सीएमओ डाॅ डीएस पंचपाल, एसीएमओ डाॅ अविनाश खन्ना, चिकित्साधिकारी राजेश आर्य, डा. अभिलाषा पाण्डे, डाॅ संदीप कौर आदि लोग रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.