पुलिस ने बरामद किये साढ़े 22 लाख के मोबाइल
हल्द्वानी। विभिन्न स्थानों से चोरी और गुम हुए साढ़े बाईस लाख कीमत के 208 मोबाइल फोन मोबाइल रिकवरी टीम ने बरामद कर शिकायतकर्ताओं को देने की कार्यवाही शुरू कर दी है। आज बहुद्देशीय भवन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक राजीव मोहन ने बताया कि पिछले कुछ समय से मोबाइल चोरी, लूट और मोबाइल गुम होने की बढ़ती घटनाओं की लिखित एवं आॅनलाइन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई हेतु पुलिस मोबाइल एप सैल का गठन किया गया था। प्राप्त शिकायतों के आधार पर मोबाइल ऐप पुलिसस टीम के उपनिरीक्षक दिनेश चन्द्र पंत, कांस्टेबल अशोक सिंह रावत, कांस्टेबल चंदन सिंह द्वारा उत्तराखण्ड के अलावा राजस्थान, बिहार, झारखण्ड, पंजाब और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से कुल 208 मोबाइल फोन बरामद यिके हैं जिनकी कीमत 22 लाख 53 हजार 430 रूपये आंकी गयी हैं। बरामद किये गये मोबाइल शिकायत कर्ताओं को सुपुर्द करने की कार्यवाही पुलिस ने आज शुरू कर दी है। बरामद किये गये मोबाइलों में ओप्पो कम्पनी के 38, विवो के 33, आॅनर के 2, एमआई के 32, सैमसंग के 46, आइटेल के 2, रेडमी के 13, वन प्लस के 1, टेक्नो के 2, लाइफ के 2, मोटो के 3, एचटीसी का 1, इनफोक्स के 2, नोकिया के 5, लावा के 6, लेनोवो का 1, रियलमी के 14, जीओनी के 2, आस्यूस और पोको का एक-एक मोबाइल बरामद किया गया है।