कृषि बिलों के खिलाफ युकांईयों का प्रदर्शन
रामनगर। केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि विधेयक बिल के विरोध में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर इस बिल को किसान विरोधी बताया। शनिवार को यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर के नेतृत्व में कार्यकर्ता शहीद पार्क लखनपुर में एकत्र हुए जहां उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा पारित इस बिल को किसान विरोधी व आम उपभोक्ता के खिलाफ बताते हुए कहा कि जब तक केंद्र सरकार इसे वापस नहीं लेती तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि केंद्र सरकार पूरी तरह किसान विरोधी है और सरकार ने किसानों को कमजोर करने के मकसद से इस बिल को पास किया है । अपने करीबी लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार ने इस कदम को उठाया है। उन्होंने कहा कि इस बिल के पास होने से जहां एक और किसान को अपनी फसल का उचित दाम नहीं मिलेगा तो वही सरकार के करीबी लोगों को इसका पूरा फायदा होगा।यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष गोपाल सिंह अधिकारी ने कहा कि आज इस बिल को लेकर देश व प्रदेश के कांग्रेस व यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता अपना विरोध प्रकट कर रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार जब तक इस बिल को वापस नहीं लेती है तब तक कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने सरकार से किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए और उनकी उपज का सही मूल्य उन्हें देने को लेकर इस बिल को वापस लेने की मांग की । इस दौरान दीप गुणवंत, एनएसयूआई के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष सुमित लोहनी ,नगर पालिका सभासद तनुज दुर्गापाल, अजमल ,कमल तिवारी ,अभिमन्यु डंगवाल ,राहुल नेगी, संजय बिष्ट, लोकेश पांडे ,शिल्पपेंद्र बंसल, कुलदीप शर्मा, अनुज दुर्गापाल सहित कई लोग मौजूद रहे।