बंद मकान से चोरों ने उड़ाया लाखों का माल

0

काशीपुर। बंद मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों का कीमती माल समेट लिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस को मामले की सूचना मिलने पर उसने मौका मुआयना करने के बाद घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर चोरों का पता लगाना शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक चामुंडा विहार काॅलोनी निवासी महेश जोशी पिछले कुछ वर्षों से केयरटेकर चंद्रशेखर मिश्रा के भरोसे यहां मकान छोड़कर बेटी के साथ पूना रहते हैं। उनकी बेटी वहां पुणे में आर्मी में डाॅक्टर है। मकान की देखभाल केयरटेकर के रूप में उनके दूर के रिश्तेदार कोटाबाग निवासी चंद्रशेखर मिश्रा कर रहे हैं। श्री मिश्रा स्थानीय एक निजी विद्यालय में शिक्षक हैं। वह आखरी बार 27 अगस्त को यहां आए थे। इसके बाद से मकान में ताला बंद है। आज सुबह पुलिस को स्थानीय लोगों द्वारा बंद मकान में चोरी की सूचना दी गई। घटना की भनक लगते ही कटोराताल चैकी इंचार्ज मदन बिष्ट पुलिस कर्मियों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस की प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि चोर दीवार फांद कर घर में घुसे होंगे। इसके बाद उन्होंने कमरे का ताला चटकाया। चोरों ने समूचा मकान खंगालते हुए वहां से 6 सिलेंडर, दो एलसीडी, मिक्सी, गीजर, होल पास, पानी की मोटर व कीमती टोटियां समेत लाखों का माल समेट लिया और मौके से फरार हो गए। मकान की हालत देखकर प्रतीत होता है कि चोरी की सनसनीखेज वारदात को अज्ञात चोरों ने बड़े ही इत्मिनान से अंजाम दिया होगा। कमरे में बीयर की बोतलें व बीडी के टुकड़े भी पड़े पाए गए। खबर लिखे जाने तक यह साफ नहीं हो सका है कि चोरी की वारदात को देर रात अंजाम दिया गया अथवा विगत दिनों घटना घटित हुई। फिलहाल कोतवाल चंद्रमोहन सिंह का कहना है कि वारदात अंजाम देने वाले जो भी हैं उन्हें जल्द सलाखों के पीछे किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.