रामनगर की दो ट्रेने बंद किये जाने पर फूटा गुस्सा
रेलवे स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन, केंद्रीय रेल मंत्री और रेलवे अधिकारियों को भेजा ज्ञापन
रामनगर(दर्पण संवावददाता)। रेलवे मंत्रालय द्वारा रामनगर से हरिद्वार व रामनगर से मुरादाबाद कर दो पैसेंजर ट्रेन बंद किए जाने के विरोध में उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी मंच एवं रामनगर के सामाजिक राजनीतिक व व्यापारिक संगठनों से जुड़े दर्जनों लोगों ने रेलवे स्टेशन के बाहर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए केंद्रीय रेल मंत्री व रेलवे के अधिकारियों को ज्ञापन भेजते हुए इन ट्रेनों को सुचारू करने की मांग की है ।धरना स्थल पर बैठे प्रदर्शनकारियों ने भेजे ज्ञापन में कहा कि रामनगर हरिद्वार रेल सेवा 15034, 15033 को पूर्व की भांति बहाल किया जाए तथा नियमित सेवा करते हुए देहरादून तक इसे चलाया जाए जिससे लोगों को अस्थाई राजधानी देहरादून तथा कुमाऊं मंडल से गढ़वाल मंडल एवं हाई कोर्ट नैनीताल तक सीधी रेल सेवा का लाभ मिल सके इसके साथ ही रामनगर मुरादाबाद रेल सेवा 55308 ,55321 को पूर्व की भांति संचालित किया जाए तथा रामनगर स्टेशन से लखनऊ बरेली एवं अन्य महानगरों के लिए सीधी रेल सेवा शुरू की जाए उन्होंने कहा कि पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्र से जुड़े उत्तराखंड वासियों के लिए उक्त ट्रेनों के महत्व को समझते हुए लाॅकडाउन के पश्चात इनका पुनः परिचालन शुरू किया जाए उक्त ट्रेन बंद किए जाने को लेकर प्रदर्शन कारियों ने रेलवे विभाग के साथ ही केंद्रीय रेल मंत्री व स्थानीय विधायक व सांसद के खिलाफ भी नारेबाजी करते हुए स्थानीय जनता की उपेक्षा करने का आरोप लगाया प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वह बाजार बंद करने के साथ ही चक्का जाम करने के लिए भी मजबूर होंगे ।इस दौरान अनिल अग्रवाल खुलासा, मनमोहन अग्रवाल ,प्रभात ध्यानी ,पीसी जोशी ,डाॅक्टर निशांत पपनै, ललिता रावत, लालमणि, एमएस मेहता, पंकज ,पूरन चंद्र आदि लोग मौजूद रहे।