श्रम परिवर्तन कार्यालय में चोरी करता कर्मचारी रंगे हाथ पकड़ा
काशीपुर(दर्पण संवाददाता)। श्रम परिवर्तन कार्यालय में कार्यरत सफाई कर्मी को दिनदहाड़े स्टोर से चोरी करते हुए रंगे हाथ दबोचकर पुलिस के हवाले किया गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से कीमती ड्रिल मशीन व इलेक्ट्राॅनिक टूल्स किट आदि बरामद किए हैं। प्रकरण के बाबत पुलिस को दी तहरीर में श्रम परिवर्तन कार्यालय काशीपुर के श्रम प्रवर्तन अधिकारी हरीश राम आर्य ने बताया कि गत एक सितंबर की दोपहर लगभग 12ः30 बजे कार्यालय में कार्यरत सफाई कर्मी मोहल्ला महेशपुरा वाल्मीकि बस्ती निवासी चेतन पुत्र स्वर्गीय राम रतन ने श्रम विभाग के स्टोर का ताला तोड़कर अंदर रखा कीमती इलेक्ट्राॅनिक टूल किट व ड्रिल मशीन आदि समेट लिया और मौके से दबे पांव भागने लगा। इसी बीच मशीन उसके हाथ से छूटकर गिर गई और आवाज होने पर वहीं आॅफिस में बैठे प्रधान सहायक बलराम में अन्य कर्मचारियों की मदद से स्वेच्छक चेतन को दबोच कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। जामा तलाशी में पुलिस ने उसके कब्जे से स्टोर से उड़ाया गया माल इलेक्ट्राॅनिक टूल्स किट वर्ड ड्रिल मशीन आदि बरामद करने के उपरांत जरूरी पूछताछ के बाद पकड़े गए आरोपी का विभिन्न धाराओं में चालान कर दिया।