रुद्रपुर में हो सकता है कोरोना वैक्सीन का परीक्षण
रूद्रपुर(दर्पण संवाददाता)। दुनियाभर में कोरोना की वैक्सीन तैयार करने में वैज्ञानिक जुटे हुए हैं। भारत में भी जोर शोर से कोरोना वैक्सीन बनाने पर लगातार काम चल रहा है। सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही रूद्रपुर में भी कोरेाना वैक्सीन का परीक्षण हो सकता है। देश और दुनिया में कई जगह कोरोना के उपचार के लिए वैक्सीन बनाने के लिए ट्रायल का दौर पिछले पांच महीनों से चल रहा है। वैक्सीन की रेस में भारत भी उन गिने-चुने देशों में शामिल होने जा रहा है जिनका वैक्सीन तीसरे फेज में पहुंच गया है। वर्तमान में देश में तीन कोरोना वैक्सीन विकसित की जा रही है जिनका मानव परीक्षण अलग-अलग चरण में है। इनमें से एक वैक्सीन के लिए अंतिम चरण का परीक्षण होने जा रहा है। वैक्सीन के अंतिम निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए इनका मानव परीक्षण भी अलग अलग जगहों पर किया जा रहा है। देश के कई संस्थानों में इस तरह के ट्रायल चल रहे हैं। अब रूद्रपुर में भी वैक्सीन का ट्रायल करने की तैयारी चल रही है। कोरोना की रोकथाम के लिए वैक्सीन का परीक्षण रूद्रपुर के एचबी स्पेशिलिटी अस्पताल में हो सकता है, इसके लिए बातचीत की प्रक्रिया अंतिम दौर में चल रही है। जानकारी देते हुए अस्पताल की एमडी डा. अनुपमा बंसल ने बताया कि हैदराबाद की बीई कंपनी ने आरबीडी वैक्सीन तैयार की है। इसका ट्रायल देश भर में कुछ स्थानों पर चल रहा है। चूंकि उनके अस्पताल के पास रिसर्च के लिए ड्रग कंट्रोलर भारत सरकार का लाइसेंस है। इसलिए वैक्सीन के ट्रायल के लिए उनकी वार्ता चल रही है। डा. अनुपमा ने बताया कि ट्रायल के लिए जरूरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद पहले चरण में 180 ऐसे लोगों पर वैक्सीन का परीक्षण किया जाएगा जिनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव होगी । यह भी देखा जाएगा कि इसका कोई साइड इफेक्ट तो नहीं है । दूसरे चरण में 1347 लोगों पर परीक्षण किया जाना है । बहरहाल कोरोना के उपचार के लिए वैक्सीन का परीक्षण रूद्रपुर में होना शहर के लिए बड़ी उपलब्धि से कम नहीं होगा। ऐसा हुआ कोरोना वैक्सीन का ट्रायल करने वाला रूद्रपुर का यह पहला अस्पताल होगा।