रामनगर में बीडीसी सदस्यों का आंदोलन स्थगित

0

रामनगर। विकास खंड कार्यालय में विकास खंड अधिकारी पर मनरेगा के तहत किए जाने वाले कार्यों में रोड़ा अटकाने को लेकर आक्रोशित 26 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने पदों से त्यागपत्र देते हुए विकास खंड कार्यालय में अनिश्चितकालीन तालाबंदी शुरू कर दी थी। इस घमासान को लेकर बुधवार को 4 दिन बीतने के बाद एसडीएम विजय नाथ शुक्ल की मौजूदगी में ब्लॉक सभागार में हुई बैठक में एसडीएम ने जनप्रतिनिधियों के सम्मान को बनाए रखने के साथ ही विकास कार्यों में किसी भी प्रकार का अवरोध पैदा ना होने के साथ ही विकास खंड अधिकारी की कार्यशैली में बदलाव लाने का आश्वासन दिया जिसके बाद आक्रोशित क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ब्लाक प्रमुख ने अनिश्चितकालीन तालाबंदी को 15 दिन के लिए स्थगित करने की घोषणा की है। ज्ञात रहे कि क्षेत्र पंचायत सदस्यो विकास खंड अधिकारी नारायण दत्त भट्ट पर मनरेगा के तहत किए जाने वाले विकास कार्यों में अनावश्यक रूप से रोड़ा अटकाने के साथ ही उन्हें परेशान करने एवं अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए 26 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने पदों से सामूहिक रूप से त्यागपत्र दे दिया था बीते सोमवार को ब्लाक प्रमुख रेखा रावत ने भी क्षेत्र पंचायत सदस्यों की मांगों का समर्थन करते हुए मांगे पूरी ना होने तक विकास खंड कार्यालय में अनिश्चितकालीन तालाबंदी करने का ऐलान किया था मामले में मंगलवार को एसडीएम विजय नाथ शुक्ल, ब्लाक प्रमुख रेखा रावत ,ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख संजय नेगी ,सांसद प्रतिनिधि इंदर रावत की मौजूदगी में आंदोलनरत क्षेत्र पंचायत सदस्यों की हुई बैठक में एसडीएम ने आश्वासन दिया कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार का अवरोध पैदा नहीं किया जाएगा तथा जनप्रतिनिधियों को सम्मान को भी बरकरार रखा जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि खंड विकास अधिकारी अपनी कार्यशैली में भी बदलाव लाएंगे जिसके बाद 15 दिन के लिए तालाबंदी को स्थगित करने की घोषणा ब्लाक प्रमुख द्वारा की गई उन्होंने कहा कि उनकी अन्य मांगों को लेकर यदि कोई कार्रवाई नहीं हुई तो 15 दिन बाद फिर से तालाबंदी करते हुए उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान महावीर सिंह रावत ,कनिष्ठ प्रमुख महेश भारद्वाज ,इरफान ,धीरेंद्र चैहान ग्राम प्रधान संगठन की अध्यक्ष मिथिलेश डंगवाल, मुन्ना सिंह, राहुल डंगवाल ,सरिता देवी ,नीतू आर्या ,इमरान खान सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.