मुख्यमंत्री के ओएसडी और भाजपा विधायक निकले कोरोना पाॅजिटिव
सीएम फिर हुए आईसोलेट, कैबिनेट बैठक स्थगित
देहरादून। प्रदेश में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है। सीएम कार्यालय से लेकर सचिवालय और पुलिस विभाग से लेकर बाजारों में कोरोना ने पैर पसारे हैं। सीएम त्रिवेंद्र रावत के एक और ओएसडी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद सीएम फिर से आईसोलेशन में चले गए हैं। वहीं एक बार फिर से कैबिनेट बैठक स्थगित हो गई है। आपको बता दें कि ये दूसरी बार है जब त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक स्थगित हुई है। कोरोना ने पैर पसारना शुरु कर दिया है जिसकी चपेट में दिग्गज भी आ रहे हैं। लाख सुरक्षा के बाद भी कोरोना से बच नहीं पा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) अभय सिंह रावत की कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। मुख्यमंत्री के ओएसडी के सचिवालय स्थित कार्यालय को भी सील कर दिया गया है। कैबिनेट की बीती 26 अगस्त की बैठक मुख्यमंत्री आवास स्थित कैंप कार्यालय के दो कार्मिकों के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर स्थगित कर दी गई थी। वहीं इसके बाद एक बार फिर से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुद को आइसोलेट कर दिया है। बीते दो दिन ओएसडी अभय मुख्यमंत्री के साथ ही तैनात रहे हैं। सीएम के आईसोलेशन में जाने से बैठक एक बार फिर से स्थगित हो गई है। फिलहाल बैठक कब किस तारीख को होगी, ये अभी तय नहीं किया गया है। उधर धर्मपुर से भाजपा विधायक विनोद चमोली भी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं जिससे भाजपा संगठन में एक बार फिर हड़कंप मच गया है। विधायक की कोरोना रिपोर्ट देर रात आई है जिसमे वो कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। भाजपा विधायक विनोद चमोली को जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रदेश में दिग्गज भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। इससे पहले कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत भी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। बीजेपी कार्यालय सील है।