हादसे में घायल युवक ने तोड़ा दम,अस्पताल में हंगामा
काशीपुर। हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। मृतक परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू करते हुए मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक दोहरी वकील भट्टा काॅलोनी कुंडेश्वरी निवासी जसवंत सिंह ;23 वर्षद्ध पुत्र सूरत सिंह बीए फाइनल ईयर का छात्र था। बताया गया है कि 21अगस्त को वह पिता के साथ मोटरसाइकिल संख्या यूके 06 वी/3362 पर सवार होकर वह कुंडेश्वरी से घर की ओर लौट रहा था इसी दौरान मार्ग में निर्माणाधीन आई आई एम के समीप एक तीव्र मोड़ पर तेज रफ्तार मोटरसाइकिल विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य मोटर साइकिल संख्या यूके 06 एजी/4475 से टकरा गई। हादसे में जसवंत को गंभीर चोट आई जिसे नाजुक हालत में उपचार के लिए मानपुर रोड स्थित उजाला हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां सोमवार की देर शाम इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक दो भाई व एक बहन है। भाइयो में वह छोटा था। परिजनों को जैसे ही दुखद सूचना मिली उनका धैर्य जवाब दे गया और वह अस्पताल के चिकित्सकों पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा काटने लगे। पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली उसने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थित काबू करते हुए मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।
अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग
काशीपुर। घटना के बाद मृतक के बड़े भाई बलजीत सिंह ने आज सुबह दर्जनों ग्रामीणों के साथ कोतवाली पहुंचकर वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश चंद्र कापड़ी से मुलाकात करते हुए इस मामले में अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की। कोतवाली में संतोषजनक सुनवाई ना होने पर मृतक परिजनों ने अपर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई। बताया कि अस्पताल में भर्ती कराने के बाद से अब तक वह उपचार के नाम पर 4 लाख रूपये दे चुके हैं। मरीज की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा 1 लाख रुपयों की और डिमांड की जा रही है। मृतक परिजनों का आरोप है कि अस्पताल स्टाफ मरीज को वेंटीलेटर पर रखकर उन्हें गुमराह किया। उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी लेकिन पैसा बनाने के चक्कर में बात छुपाई गई। अस्पताल के चिकित्सक पर आरोप यह भी है कि उनके द्वारा सिर का आॅपरेशन गलत तरीके से किया गया। एएसपी को दिए शिकायती पत्र में मृतक परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि दुर्घटना घटित होने के बाद कुंडेश्वरी चैकी पुलिस ने इसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की।