पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई

0

नई दिल्ली।पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का आज गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार हुआ। उन्हें राजकीय सम्मान के साथ आखिरी विदाई दी गयी। उनके पुत्र ने अंतिम संस्कार की रस्में पूरी की। कोरोना से संक्रमित होने के कारण प्रणब मुखर्जी के शव को लकड़ी के ताबूत में रखा गया और उनके पुत्र भी पीपीई किट पहनकर समस्त क्रियाओं का पालन करते नजर आये। कोरोना काल के कारण अंतिम संस्कार में बहुत कम लोग मौजूद रहे और पाबंदियों के कारण तमाम लोग अंतिम संस्कार में नहीं आ पाए। प्रणब मुखर्जी के आवास से उनकी पार्थिव देह को ताबूत में ले जाया गया। ताबूत को राष्ट्रीय ध्वज से ढका गया था। उनके पार्थिव शरीर को उनके आवास 10 राजाजी मार्ग से लोधी रोड स्थित शवदाह गृह लाया गया। बता दें भारत रत्न से सम्मानित प्रणब मुखर्जी का सोमवार शाम को 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्हें गत 10 अगस्त को सेना के ‘रिसर्च एंड रेफ्ल हास्पिटल’ में भर्ती कराया गया था। उसी दिन उनकी ब्रेन सर्जरी हुई। इस दौरान जांच में वह कोरोना वायरस से संक्रमित भी पाए गए थे। इसके बाद उनके हालत में सुधार नहीं हुआ। वह कोमा में थे और उनके फेफड़े व किडनी में संक्रमण हो गया था। आज अंतिम संस्कार से पूर्व उनके आवास पर पहुंचकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, रक्षा मंत्री राजननाथ सिंह, समेत अन्य लोगों ने उन्हें श्र(ांजलि दी। तीनों सेनाओं के प्रमुख और सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने भी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के घर जाकर उन्हें श्र(ांजलि दी। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी प्रणब मुखर्जी को भावभीनी श्र(ांजलि अर्पित की। उन्होंने प्रणब मुखर्जी की तस्वीर पर श्र(ासुमन चढ़ाए। केंद्र सरकार ने उनके सम्मान में 31 अगस्त से लेकर छह सितंबर तक सात दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। सोमवार को प्रणब के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, अमित शाह, राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने शोक जताया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि एक युग का अंत हो गया। वहीं पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति भवन को ज्ञान, विज्ञान एवं संस्कृति का केंद्र बना दिया। भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि मैं उनसे उम्र में बड़ा हूं, लेकिन प्रणब दा सांसद के रूप में मुझसे एक साल सीनियर थे। हमारे सि(ांत अलग थे, लेकिन जब मैं उनसे पहली बार मिला तभी से उनके साथ परस्पर सम्मान का रिश्ता कायम हो गया था। उनके निधन से आहत हूं।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शोक जताते हुए कहा कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन से पूरा देश दुखी है। देशवासियों के साथ-साथ मैं भी उन्हें श्र(ांजलि अर्पित करता हूं। मैं उनके परिवार व मित्रों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.