नानकमत्ता एसओ और एलआईयू कर्मी निकले कोरोना संक्रमित

0

नानकमत्ता। नानकमत्ता थाना अध्यक्ष एवं एलआईयू के कर्मचारी कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। लगातार कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या ने प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग सितारगंज ने जांच की तो नानकमत्ता थानाध्यक्ष और एलआईयू कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए, प्रशासन ने थानाध्यक्ष एवं एलआईयू के कर्मचारी को होम आइसोलेट किया है। थानाध्यक्ष व एलआईयू कर्मचारी के संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग की जाएगी। थानाध्यक्ष के संक्रमित मिलने के बाद नानकमत्ता थाने का मेन गेट बंद कर दिया गया है। फरियादियों की गेट के बाहर ही शिकायत सुनी जा रही है। थाने में तैनात अन्य पुलिस कर्मियों की सैंपलिंग की जाएगी। थाना परिसर में तनाव पुलिस कर्मियों में भी हड़कंप मच गया। थाना परिसर सैनिटाइजर किया जा रहा है। कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.