तहबाजारी शुल्क ब़ढाने के खिलाफ गाबा की मुहिम जारी
सिविल लाईन, कंचनतारा रोड के ठेली वालो ने दिया समर्थन
रूद्रपुर(उत्तराचंल दर्पण संवाददाता)। तहबाजारी मूल्य वृद्धि के खिलाफ मुहिम चला रहे कांग्रेस जिला महासचिव सुशील गाबा ने आज कांग्रेस प्रदेश सचिव नन्दलाल प्रसाद एवं जिला सचिव चन्द्रषेखर ओझा डब्लू के साथ सिविल लाईन व कंचनतारा रोड के ठेली व्यापारियों के बुलावे पर उनसे वार्ता की। ठेली वाले दुकानदारो नें उन्हें नगर निगम द्वारा बढ़ा हुआ तहबाजारी शुल्क वसूलनें की व्यथा से अवगत कराया। दुकानदारों नें गाबा को बताया कि जब उनके द्वारा यह बढ़ा हुआ शुल्क देने से इंकार किया जा रहा है तो ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा उनसे अभद्रता करनें का प्रयास किया जा रहा है। सिविल लाईन के ठेली व्यवसायी कृपाल सिंह नें गाबा को बताया कि वह बहुत छोटी सी पंूजी जुटाकर लस्सी की ठेली लगा पाया है। पहले 100 रूपये प्रतिमाह की तहबाजारी जाती थी, लेकिन अब सीधे उसे रूपये 700 प्रतिमाह कर दिया गया है। हम इसका विरोध करते हैं तो ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा हमें ठेली हटवा देने की धमकी दी जाती है। कांग्रेस जिला महासचिव गाबा नें ठेली वाले दुकानदारो को आश्वस्त करते हुए कहा कि हमें एकजुट होकर नगर निगम के इस आर्थिक शोषण से बचना होगा। हमें ठेकेदार के कर्मचारियों के द्वारा अभद्रता आदि किये जाने पर तत्काल अपने अड़ोसी-पड़ोसी का साथ दें तो स्वयं भी इस षोशण से बच जायेंगे और दूसरो को भी बचा लेंगें। कंाग्रेस प्रदेश सचिव नन्दलाल नें कहा कि कोरोनाकाल में गरीब आदमी पर नगरनिगम का आर्थिक चाबुक नाजायज है। भाजपा के शासनकाल में लोग प्रताड़ित हो रहें है। नगर निगम के कर्ताधर्ताओं को इस मामले में यह बताना ही होगा कि उन्होनें आखिरकार क्यों जनता के उपर यह जुल्म किया है। कंाग्रेस जिला सचिव चन्द्रशेखर ओझा नें कहा कि हम इस आर्थिक षोशण के खिलाफ कंाग्रेसी नेता गाबा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। इस मामले में जिलाधिकारी से वार्ता करने से लेकर तमाम आंदोलन करेंगें, लेकिन किसी भी कीमत पर यह तहबाजारी शुल्क बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस दौरान कृपाल सिंह प्रजापति, नन्हें लाल राठौर, सोनू व अमित शर्मा आदि मौजूद थे।