डामरीकरण में लापरवाही देख शुक्ला का चढ़ा पारा
डामरीकरण कार्य का विधायक शुक्ला ने किया लोकार्पण
किच्छा(उत्तराचंल दर्पण संवाददाता)। मंडी समिति किच्छा द्वारा ग्राम चुकटी देवरिया में लिंक मार्ग से जुनेजा फार्म होते हुए एनएच 74 तक 1 किलोमीटर डामरीकरण के कार्य का क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला व सभापति मंडी समिति कमलेंद्र सेमवाल ने लोकार्पण किया। लोकार्पण के अवसर पर डामरीकरण के निरीक्षण में भारी लापरवाही देख विधायक शुक्ला का उनका पारा चढ़ गया। उन्होंने मौके पर ही मंडी समिति के जेई मोहसिन कुमार व कार्यदाई संस्था के ठेकेदार सुशील कुमार को तलब कर जमकर लताड़ लगाई। जेई मोहसिन कुमार ने 1 सप्ताह में मार्ग को पूर्ण रूप से दुरुस्त करने एवं मार्ग निर्माण में कार्यदाई संस्था द्वारा की गई लापरवाही के खिलाफ भी कार्रवाई करने को कहा। इस दौरान विधायक शुक्ला ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए उपस्थित समस्त लोगों से आपस में सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का उपयोग अवश्य करने को कहा। कहा कि एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार कोरोना काल में ही विकास कार्यों को गति दे रही है लेकिन कुछ कर्मचारी अपनी भूमिका ठीक से नहीं निभा रहे हैं जिस कारण विकास कार्यों की गुणवत्ता ठीक नहीं रह पा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में सरकारी धन का दुरुपयोग नहीं होने दिया जाएगा। विधायक शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास ही सिर्फ विकास की सोच है। प्रदेश और देश के डबल इंजन की सरकार लगातार विकास कार्यों को गति प्रदान कर रही है किच्छा माॅडल विधानसभा क्षेत्र के रूप में पहचाना जाए इसके लिए लगातार प्रयासरत हूं। पंतनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, जिला मुख्यालय में मेडिकल काॅलेज, किच्छा में माॅडल डिग्री काॅलेज, लेफ्ट पाहा नहर कवरिंग का कार्य, बंडिया में 16 करोड़ की पेयजल पंपिंग योजना, किच्छा हल्द्वानी मार्ग से शांतिपुरी नंबर 1, 2, 3, 4 तक मार्ग के चैड़ीकरण एवं पुनर्निर्माण समेत दर्जनों ऐतिहासिक कार्य भाजपा की विकास परक सोच का उदाहरण है। इस दौरान सभासद रंजीत सिंह नगरकोटी, विशाल जुनेजा, पवन जुनेजा, संदीप जुनेजा, दीपक पाठक, शुभाशीष बिष्ट, विजेंद्र शाही, अजीत पाठक मौजूद थे।