प्रस्तावित बस अड्डे की भूमि का किया निरीक्षण
गदरपुर(उत्तराचंल दर्पण संवाददाता)। कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के दिशा निर्देश के बाद परिवहन विभाग मंडी समिति एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों की एक टीम ने प्रेम नगर मोड़ पर प्रस्तावित बस अड्डे के निर्माण स्थल का जायजा लिया। सोमवार को भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के सुपुत्र अतुल पांडे की मौजूदगी में अधिकारियों की टीम ने प्रस्तावित बस अड्डे के निर्माण स्थल का जायजा लेते हुए भूमि की जांच पड़ताल की जिसमें मौके पर भूमि कम पाई गई, क्योंकि जिस प्रस्तावित भूमि पर बस अड्डे का निर्माण होना था वहां पर अस्थाई रूप से पुलिस चैकी बनी हुई है और काफी भूमि एनएच 74 पर प्रस्तावित बाईपास मार्ग के लिए अधिग्रहण की जा चुकी है। बता दें कि वर्ष 2013 में परिवहन विभाग को प्रस्तावित बस अड्डे के निर्माण के लिए करीब 3 एकड़ भूमि दी गई थी। बस अड्डे के निर्माण का कार्य धीमी गति से चलने से क्षेत्र की जनता की प्रबल मांग थी कि प्रस्तावित बस ़अड्डे का जल्द से जल्द निर्माण किया जाए इस संबंध में कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे द्वारा बीते शुक्रवार को अपने कैंप कार्यालय गूलरभोज स्थित आवास पर परिवहन विभाग मंडी समिति और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रेम नगर मोड़ के पास बंजर पड़ी भूमि पर प्रस्तावित बस अड्डे के निर्माण कार्य से पूर्व भूमि का मौका मुआयना किया गया। मौजूदा अभिलेखों में प्रस्तावित बस अड्डे के निर्माण के लिए भूमि कम पाई गई जिसको लेकर प्रस्तावित बस अड्डे के निर्माण का कार्य अभी आधार में लटका हुआ नजर आ रहा है क्योंकि राजस्व विभाग द्वारा संबंधित भूमि के बारे में हैं दस्तावेजों को खंगाल कर वास्तविक स्थिति सामने आने की बात कही जा रही है। इस बाबत भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के सुपुत्र अतुल पांडे ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही भूमि संबंधी विवाद को सुलझा कर गदरपुर में प्रस्तावित बस अड्डे के निर्माण कार्य को आरंभ कराया जाएगा इस दौरान उत्तराखंड परिवहन निगम रुद्रपुर के सहायक महाप्रबंधक राकेश कुमार, एजीएम महेंद्र कुमार, मंडी समिति के सहायक अभियंता एमपी सिंह, जेई विनोद कुमार, तहसीलदार भुवन चंद्र, लेखपाल सतपाल बाबू, मुकेश कुमार, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष भुवन चंद, राकेश भुड्डी बंटी, सुभाष गुंबर, ब्लाॅक प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह, संजीव नागपाल, पूर्व प्रधान विनोद यादव, हैप्पी विर्क, सचिन बत्रा, अर्पित शर्मा एवं पीयूष माटा सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।