फीस माफ करने के लिए सीएम को भेजा ज्ञापन
रूद्रपुर(उत्तराचंल दर्पण संवाददाता)। कोरोना काल में स्कूलों की फीस माफ करने की मांग को लेकर आज विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। दिये गये ज्ञापन में संगठन के लोागें नें कहा कि इस समय जहां पूरा विश्व कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी से त्रस्त है वहीं हमारा राज्य उत्तराखंड भी इस वैश्विक महामारी से ग्रस्त है। 22 मार्च से निरंतर लाॅकडाउन होने के कारण पिछले चार माह से सभी शिक्षण संस्थाएं बंद हैं एवं बच्चों को आॅनलाइन पाठयक्रम पढ़ाए जा रहे हैं। लाॅकडाउन के बाद आम जनमानस जो दैनिक कार्य, व्यवसाय ,दुकान छोटे-मोटे उद्योग धंधे चलाकर एवं मेहनत कर अपने परिवारों का भरण पोषण कर रहा था उनका लाॅकडाउन के कारण अधिाकतर कारोबार प्रभावित हुआ है उनकी दैनिक वा मासिक आय समाप्त हो गयी है। उन्हें आर्थिक तंगी से गुजर ना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में जहां काम धंधो खत्म हो गए हैं । आम जनता बड़ी मुश्किल से भरण पोषण कर रही है । ऐसी स्थिति में इन परिवारों को बच्चों के स्कूल की फीस देने में तमाम कठिनाइयां आ रही हैं। इसलिए प्राइवेट शिक्षण संस्थाओं को अभिभावकों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए ऐसी आपदा में लाकडाउन अवधि की फीस माफ करनी चाहिए। ज्ञापन देने वालों में इस दौरान संदीप चीमा, हिमांशु शुक्ला, सुशील चैहान, तजेंद्र विर्क, प्रमोद शर्मा, सीपी शर्मा, विकास शर्मा आदि शामिल थे।