नानकमत्ता के व्यापारी व दो महिलाओं केे कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कम्प
नानकमत्ता(उत्तराचंल दर्पण संवाददाता)। नगर गुरुद्वारा रोड पर एक कपड़ा व्यापारी एवं दो महिलाओं को कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन में एक बार फिर हड़कंप मच गया। थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने पुलिस टीम के साथ गुरुद्वारा मार्ग में कोरोना संक्रमित पाए जाने पर गुरुद्वारा मार्ग को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया। बेरीकेड लगाकर गुरुद्वारा मार्ग की सारी दुकानें बंद कर दी गई है। आवागमन भी बंद कर दिया है। व्यापार मंडल मंडल अध्यक्ष तरनजीत सिंह रानू ने व्यापारियों से दुकानें बंद करने की अपील की। थानाध्यक्ष ने बताया कि कोरोना संक्रमित पाए जाने वाले तीनों लोगों को कोविड-19 सेंटर भेजा जा रहा है साथ ही परिवार के लोगों को होम क्वारंटीन किया जा रहा है। व्यापारियों के संपर्क में आने वाले दुकानदारों की भी सेंपलिंग की जाएगी। इधर व्यापारियों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद व्यापारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। रविवार को श्री बालाजी बर्तन भंडार करोना पाॅजिटिव पाए गए थे। विगत दिवस ग्राम सिद्धा नवदिया में 16 लोग करोना पाॅजिटिव पाए गए थे। 4 अगस्त को भारतीय स्टेट बैंक के फील्ड आॅफिसर कोरोना पाॅजिटिव पाया गया था। बैंक को सैनिटाइजर कर सील कर दिया था। रविवार को व्यापारी कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासन के साथ-साथ नगर के व्यापारियों में भी हड़कंप मच गया।