कार के ऊपर गिरा पत्थर, अधिशासी अधिकारी की मौत

0

चमोली(उत्तराचंल दर्पण सहयोगी)। उत्तराखंड में कोरोना के साथ साथ बारिश का कहर भी लगातार जारी है। चमोली के कर्णप्रयाग-नैनीसैण मोटरमार्ग पर आल्टो कार के ऊपर पहाड़ी से बोल्डर गिर गया जिससे नगर पंचायत पोखरी के अधिशासी अधिकारी की मौके पर ही मौत हो गई। शव को बडी मुश्किल से गाडी से वाहर बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय गोपेश्वर भेज दिया गया है। जानकारी मिली है कि कार में चार लोग सवार थे लेकिन पत्थर गिरते देख वाहन से तीन लोग बाहर निकल गए, लेकिन वाहन चला रहे नंदराम तिवारी को भागने का मौका नहीं मिला। वो कार के ऊपर गिरे बोल्डर की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई।जानकारी मिली है कि अधिशासी अधिकारी मृतक नन्दराम तिवारी अपने घर से अपनी गाडी लेकर कार्यालय पोखरी आ रहे थे। उनकी कार में उनके साथ सेम निवासी भाजपा नेता अवधेश रावत, उद्यान विभाग पोखरी के सुपरवाइजर मनोज पुण्डीर और आईटीआई पोखरी के कर्मचारी प्रदीप कठैत भी सवार थे। तीनों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचा ली लेकिन नंदराम कार से बाहर नहीं निकल पाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.