तराई सिख महासभा ने एसएसपी को सौंपा ज्ञापन
रूद्रपुर। तराई सिख महासभा ने एसएसपी को एक ज्ञापन देकर थाना नानकमत्ता पुलिस द्वारा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री नानकमत्ता साहिब के महासचिव व सचिव पर दर्ज मुकदमे की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। ज्ञापन में महासभा ने कहा कि गुरूद्वारे की परिसंपत्तियों के विवाद के चलते महासचिव सरदार प्रीतम सिंह संधू व सचिव केहर सिंह पर द्वेष भावना के चलते झूठा व फर्जी मुकदमा करवा दिया गया है कि क्योंकि यह दोनों पदाधिकारी तराई सिख महासभा के पदाधिकारी भी हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि उक्त पदाधिकारियों पर फर्जी केस दर्ज कर उत्पीड़न किया जा रहा है तथा इनके विरुद्ध कमेटी कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर नोटिस चस्पा कर सिख समाज सहित सिख समाज द्वारा चुने गए पदाधिकारियों का अपमान किया जा रहा है जिससे सिख समाज में भारी रोष है और इस मामले में थाना नानकमत्ता पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध है। संगठन ने मुकदमों की निष्पक्ष जांच किसी अन्य थाने और ईमानदार वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से करवा कर न्याय दिलाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में जगदीश सिंह, सूरत सिंह, प्रितपाल सिंह, महेंद्र सिंह, हरि सिंह, मलूक सिंह, रणजीत सिंह, अवतार सिंह,जसवीर सिंह, अंग्रेज सिंह, मलकीत सिंह, करनैल सिंह, दलजीत सिंह, गुरमेल सिंह, जागीर सिंह इत्यादि थे।