नहीं होगी जनहितों की अनदेखीः सीएम

सीएम ने रूद्रपुर में किया करोड़ों की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

0

रूद्रपुर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार कोरोना से लड़ाई के साथ प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करने का प्रयास कर रही है। कोरेाना काल में उत्तराखण्ड ही नहीं बल्कि पूरे देश में कामकाज प्रभावित हुआ है। हमारा प्रयास है कि कोरोना से बचाव के साथ अर्थ व्यवस्था को भी पटरी पर लाया जाये। सीएम ने कहा कि सबका साथ सबका विकास हमारी प्राथमिकताा है। जीरो टाॅलरेंस की नीति के साथ प्रदेश को विकास की ओर ले जाने के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंनें कहा कि कोरोना संकट के बावजूद विकास के कार्य थमने नहीं दिये जायेंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत आज निर्माणाधीन पंडित राम सुमेर शुक्ल मेडिकल कालेज में करोड़ों की विकास योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा प्र्रदेश कोरोना के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ रहा है। सरकार जनहितों की अनदेखी नहीं होने देगी। सीएम ने आज निर्माणाधीन पंडित रामसुमेर शुक्ल मेडिकल कालेज में स्थापित 300बैड के कोविड सेंटर का लोकार्पण करने के साथ ही राज्य योजना अंतर्गत स्वीकृत रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के 9 आंतरिक मार्गों का शिलान्यास किया। इसके साथ ही सीएम ने नगर निगम क्षेत्रंतर्गत वार्ड नं. 25 फाजलपुर महरौला स्थित 6 एकड़ भूमि पर करीब आठ करोड़ लागत के जैविक ठोस अपशिष्ट से 50 मीट्रिक टन प्रतिदिन क्षमता के कम्पैस्ड बायोगैस प्लांट स्थापना कार्य का भी शिलान्यास किया। इस प्लांट से गीले और सूखे कूड़े से बायो नेचुरल गैस बनायी जायेगी। सीएम ने कुल 31 विभिन्न निर्माण व विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने लोकार्पण और शिलान्यास के बाद कोविड सेंटर का निरीक्षण भी किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। सीएम ने कहा कि कोविड सेंटर में व्यवस्थायें चाक चैबंद रखी जाये। उन्होंने कहा कि कोरोना के मरीजों के उपचार में कोई लापरवाही न बरतें। इसके बाद सीएम ने कलेक्ट्रेट में कोरोना से सम्बंधित बैठक भी ली। उन्होंने बैठक में जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए किये जा रहे उपायों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। इस दौरान सीएम के साथ शहर विकास मंत्री मदन कौशिक, विधायक राजकुमार ठुकराल, विधायक राजेश शुक्ला, विधायक पुष्कर सिंह धामी,मण्डलायुक्त हरविंद हयांकी, मण्डी परिषद के चेयरमैन गजराज सिंह बिष्ट, दर्जा राज्य मंत्री सुरेश परिहार, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, मेयर रामपाल सिंह, जिलाधिकारी डा. नीरज खैरवाल, राजेन्द्र सिधर, भारत भूषण चुघ, गुरमीत सिंह,उत्तम दत्ता, विकास शर्मा, ललित मिगलानी, हिमांशु बिष्ट, गोपाल बोरा, भुवन जोशी सहित तमाम लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.