रम्पुरा वासियों पर मुकदमे सरासर गलतः ठुकराल
रूद्रपुर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। रुद्रपुर पहुंचे आई .जी. अजय रौतेला से विधायक राजकुमार ठुकराल ने सीपीयू कर्मी द्वारा रम्पुरा निवासी दीपक के साथ हुए व्यवहार को दुर्भाग्यपूर्ण बताया उसके साथ ही विधायक ठुकराल ने आई.जी. रौतेला से कहा कि रम्पुरा के 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया जाना भी सरासर गलत है। विधायक ठुकराल ने कहा कि रम्पुरा के वाशिंदों ने सदैव पुलिस प्रशासन का सहयोग किया है। विधायक ठुकराल ने कहा कि ऐसी घटनाओं की भविष्य में पुनः पुनरावृत्ति न हो क्योंकि ऐसी घटनाएं आम नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास को कम करती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने स्वयं इस घटना की निंदा की है ऐसे में पुलिस प्रशासन को ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। विधायक ठुकराल ने 2011 की घटना को याद दिलाते हुए आई .जी. रौतेला को बताया कि किस तरह जब आसामाजिक तत्वों ने रुद्रपुर कोतवाली को आग में झोंकने की तैयारी के साथ पुलिसकर्मियों पर हमला किया था। उस वक्त रम्पुरा वासियों ने ही कोतवाली की रक्षा कर पुलिसकर्मियों की जान बचाई थी। विधायक ठुकराल ने आई. जी. रौतेला के समक्ष अफसोस व्यक्त किया की रम्पुरा निवासी दीपक के साथ जो अमानवीय व्यवहार हुआ उसके उपरांत रम्पुरा के कुछ लोग भावावेश में आ गए जो कि स्वाभाविक था परन्तु उनके समझाने पर वह शांत भी हुए परंतु अब पुलिस प्रशासन द्वारा 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकद्दमा लिखा जाने से रम्पुरा वासियों सहित पूरा शहर असन्तुष्ट है और मुकद्दमे लिखे जाना तर्कसंगत नहीं है। विधायक ठुकराल ने कहा कि रम्पुरा के लोग सदैव शान्ति व्यवस्था के पक्षधर रहे हैं और पुलिस प्रशासन का हर वक्त साथ दिया है। विधायक ठुकराल ने आई जी रौतेला के समक्ष माँग करते हुए सभी मुकद्दमों को निरस्त किये जाने एवं रम्पुरा के निर्दाेष लोगों को न्याय देने की माँग की।