फरवरी के तीसरे सप्ताह में रूद्रपुर आयेंगे मोदी

0

रूद्रपुर। लोकसभा चुनाव में माहौल बनाने के लिए भाजपा ने जनता के बीच पैठ बनानी शुरू कर दी है। गत दिवस देहरादून में आयोजित त्रिशक्ति सम्मेलन में पहुंचकर कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए चुनावी शंखनाद किया था। अब भाजपा ने कुमांऊ में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के लिए जोर शोर से तैयारियां शुरू कर दी है। बताया जाता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर फरवरी के तीसरे सप्ताह में रूद्रपुर पहुंचकर विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे। प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर एक बार फिर इतिहास दोहराने के लिए भाजपा इस बार भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। इसी लिए लोक सभा चुनाव का बिगुल बजने से पहले ही भाजपा ने सटीक रणनीति के साथ काम करना शुरू कर दिया है। गढ़वाल में लोकसभा चुनाव के लिए माहौल बनाने की गरज से बीते दिवस पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह का कार्यक्रम लगाया गया था। पार्टी सुप्रीमो अमित शाह ने देहरादून में कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्हें आगामी चुनाव की तैयारियों में जुटने के लिए गुरू मंत्र भी दिये। शाह ने पार्टी के नेताओं को भी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। शाह के कार्यक्रम की सफलता के बाद अब पीएम मोदी की कुमांऊ में जनसभा के लिए तैयारियां शुरू हो गयी है। विधाायक राजकुमार ठुकराल ने बताया कि फरवरी के तीसरे सप्ताह में पीएम मोदी की रूद्रपुर में जनसभा का कार्यक्रम तय किया जा रहा है। इसकी तिथि जल्द ही घोषित कर दी जायेगी। श्री ठुकराल ने बताया कि उन्हें जनसभा की तैयारियों के सिलिसिले में आवश्यक दिशा निर्देश भी प्राप्त हो चुके हैं। कार्यक्रम फाईनल करने के लिए वरिष्ठ नेता भी अपने स्तर से जुट गये हैं। विधायक ठुकराल ने कहा कि वर्ष 2014 में उनके आग्रह पर प्रदेश संगठन ने रूद्रपुर में पीएममोदी की जनसभा करायी थी जिसका लाभ पार्टी को हुआ। अब एक बार फिर ऊधमसिंह नगर में पीएम नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा होने से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होगा। श्री ठुकराल ने कहा कि पीएम मोदी की रूद्रपुर में जनसभा ऐतिहासिक होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.