क्वारंटीन सेंटर में लैब टैक्नीशियन की मौत,हड़कंप

0

रामनगर । सरकारी अस्पताल में तैनात लैब टेक्नीशियन की क्वाॅरेंटाइन सेंटर में हुई मृत्यु के बाद स्वास्थ्य विभाग व पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मृतक को 1 सप्ताह पूर्व एक रिजाॅर्ट में क्वाॅरेंटाइन किया गया था। जानकारी के अनुसार ग्राम बेड़ाझाल निवासी एक व्यक्ति रामनगर के सरकारी अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के पद पर तैनात था। बताया जाता है कि 23 जुलाई को ग्राम पीरुमदारा क्षेत्रा में एक युवक सरकारी अस्पताल में अपनी जांच कराने आया था तथा उसकी कोरोनावायरस की जांच में उसमें कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद चिकित्सालय में हड़कंप मच गया था जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने चिकित्सालय की लैब को सील करने के साथ ही वहां तैनात सभी स्टाफ को ढिकुली स्थित ला पर्ल रिजाॅर्ट में क्वाॅरेंटाइन कर दिया था। इसके साथ ही नगर की एक प्राइवेट लैब को भी सील किया गया था। क्योंकि कोरोना पाॅजिटिव युवक द्वारा प्राइवेट लैव में भी अपनी कुछ जांच कराई गई थी। मंगलवार की सुबह क्वाॅरेंटाइन हुए लैब टैक्नीशियन की अचानक हालत बिगड़ गई ।उसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मौके पर परिजन भी पहुंच गए और परिजनों में कोहराम मच गया। वही क्वाॅरेंटाइन हुए व्यक्ति की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पर सीओ पंकज गैरोला, कोतवाल रवि कुमार सैनी भी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी हासिल की। मामले में नोडल अधिकारी डाॅ प्रशांत कौशिक ने बताया कि मृतक को मिर्गी के दौरे आते थे । मंगलवार को भी उसे दौरा पड़ने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई थी। सोमवार को मृतक का सैंपल भी लेकर उसे जांच के लिए भेजा गया था। फिलहाल उसकी कोरोना रिपोर्ट नहीं आई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.