फाॅरेस्ट गार्ड भर्ती को लेकर हरदा ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना
देहरादून(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)पूर्व मुख्यमंत्राी हरीश रावत ने एक बार फिर से सीएम त्रिवेंद्र रावत पर निशाना साधा है। पू्र्व सीएम हरीश रावत ने सोशल मीडिया के जरिए सीएम से फाॅरेस्ट गार्ड भर्ती को लेकर तीखे सवाल किए हैं। हरीश रावत ने अपनी पोस्ट में लिखा कि बड़ी अजीब सी बात है, मुख्यमंत्राी जी ‘संवाद श्रृंखला’ कार्यक्रम को लेकर फेसबुक में लाइव होते हैं, फिर आॅफ हो जाते हैं और कारण निकलता है कि फाॅरेस्ट गार्ड की भर्ती को लेकर उन बच्चों ने अटपटे सवाल पूछ दिये, यदि यह हकीकत है, तो फिर आखिर फाॅरेस्ट गार्ड की भर्ती को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब देगा कौन? हजारों बच्चों से हमने फीस ले ली, बच्चे इंतजार कर रहे हैं, उनको मालूम नहीं है कि हमारा भविष्य क्या है? राज्य सरकार को एक तिथि निर्धारित कर, यह स्पष्ट तौर पर बता देना चाहिये कि इस दिन तक इस फाॅरेस्ट गार्ड परीक्षा का निर्णय आ जायेगा। जिन लोगों ने परीक्षा में हेर-फेर की है, उनको आप दंड देते रहिये और यदि उसमें कोई नौकरी का आवेदक भी सम्मिलित है, तो उसको दंडित किया जा सकता है। मगर किसी ने क्राइम किया है, तो उस क्राइम की आड़ में सबको दंड कैसे दे सकते हैं।