अवैध शराब के खिलाफ पार्षदों ने किया प्रदर्शन
रुद्रपुर। महानगर की विभिन्न आवासीय कालोनियों के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ भाजपा एवं कांग्रेस के कई पार्षदों ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एकजुट होकर जोरदार प्रदर्शन किया और पुलिस अधिकारियों से अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की साथ ही चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो पार्षद आम जनता को साथ लेकर पुलिस के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होंगे। रोषित पार्षदों का कहना था कि काशीपुर मार्ग पर राज्य सीमा की निकटतम आवासीय कालोनियों के साथ ही सिंह कालोनी, आदर्श इंदिरा बंगाली कालोनी, ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र की समस्त कालोनियों, रम्पुरा, भूतबंगला, पहाड़गंज, जगतपुरा समेत तमाम आवासीय कालोनियों में पिछले कई वर्षों से अवैध शराब का कारोबार दिनोंदिन फल फूल रहा है। इस संदर्भ में कई बार पुलिस प्रशासन से शिकायत की गयी लेकिन कार्रवाई के नाम पर पुलिस ने महज औपचारिकता ही निभायी जिससे अवैध शराब के कारोबारियों के हौसले बढ़ते गये। आज अवैध शराब के कारोबारी बेखौफ शराब की तस्करी में जुटे हैं। यदि इस पर सख्ती से रोक नहीं लगायी तो आंदोलन शुरू होगा। इस दौरान पार्षद मोनू निषाद, मोहन खेड़ा, सुरेश गौरी, सुशील चैहान, सुशील मंडल, मोहन कुमार, धरम सिंह कोली, राजेश जग्गा, सचिन मुंजाल, राजेश कुमार, नव कुमार साना, बाबू खान, शैलेंद्र रावत, लक्ष्मीदत्त जोशी, हरीश जोशी आदि मौजूद थे।