हत्यारोपी के परिजनों ने लगाया साजिशन फंसाने का आरोप
गदरपुर। 10 माह पूर्व विपिन शुक्ला हत्याकांड में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे गए आरोपी लखविंदर सिंह उर्फ लक्खा के परिजनों ने उस पर विपिन शुक्ला की हत्या करने के लगाए गए आरोपों को झूठा बताया है। लक्खा के पिता संगत सिंह ने बताया कि करीब 10 माह पूर्व हुई घटना में पुलिस ने उनके पुत्र को कई बार थाने बुलाकर पूछताछ की और हर बार यही कहा कि हम मामले की निष्पक्षता से जांच करेंगे और जो सच होगा उसको सामने लाएंगे। किसी भी निर्दाेष के साथ अन्याय नहीं होगा, लेकिन पुलिस ने अचानक लक्खा को हिरासत में लेकर उसके ऊपर विपिन शुक्ला की स्मैक और पैसों के लालच में आकर जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या कर दिए जाने का आरोप लगाकर उसे जेल भेजा गया है। संगत सिंह का कहना है कि पूरे मामले के पीछे गहरी साजिश है क्योंकि कुछ समय पूर्व ही लक्खा की पत्नी की प्रसव के दौरान मौत हो गई थी। उसके ससुराल वालों ने उसे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी थी। पत्नी की मौत के बाद उसके दूध मुंहे बच्चे की पालन पोषण की जिम्मेदारी लक्खा पर है लेकिन अब पुलिस द्वारा जिस प्रकार से लक्खा को विपिन शुक्ला की हत्या का आरोपी करार देकर जेल भेजा गया है, वह बिल्कुल अनुचित है। संगत सिंह का कहना है कि पूरे मामले को एक सुनियोजित साजिश के तहत अंजाम दिया गया है और उनके बेटे को हत्याकांड के आरोप में फंसाया गया है जिसके संबंध में कानून की मदद लेने के साथ-साथ माननीय न्यायालय की भी शरण ली जाएगी।