रामनगर में दो व्यापारियों सहित पांच कोरोना पाॅजिटिव
रामनगर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। नगर क्षेत्र में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार को रामनगर शहर में मुख्य बाजार के दो व्यापारी सहित 5 लोगों की कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आने के बाद एक बार शहर में फिर हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पाॅजिटिव आए इन पांचों को आइसोलेट करने के साथ ही इन लोगों के संपर्क में आए लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है। नोडल अधिकारी डाॅ. प्रशांत कौशिक ने बताया कि 4 लोगों द्वारा अपनी प्राइवेट लैब में जांच कराई गई थी। जबकि एक व्यक्ति द्वारा रैपिड टेस्ट कराया गया था इन सभी पांचों लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है पाॅजिटिव आए लोगों में होली चैक कोसी रोड, कसेरा लाइन ,पीरुमदारा, बसई व मोहल्ला भरतपुरी के लोग शामिल है। डाॅ कौशिक ने बताया कि इन पांचों को आइसोलेट करने के साथ ही इनके संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है तथा रविवार को करीब 80 लोगों को क्वाॅरेंटाइन करने की भी कार्रवाई की गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि नगर की ज्वाला लाइन व गुलरघाटी क्षेत्र को 2 दिन पूर्व माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था जहां रविवार को इन इलाकों में रहने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की गई थी तथा सोमवार को इन दोनों क्षेत्रों में रह रहे करीब 78 लोगों के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए भेजा गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि मोहल्ला बंबाघेर में रविवार को एक बुजुर्ग बारबर की हुई मौत के बाद उसकी रिपोर्ट भी कोरोना पाॅजिटिव आई थी तथा इलाके के लोगों ने अपने आप को असुरक्षित बताते हुए प्रशासन से सुरक्षा की मांग की थी जिस पर उन्होंने बताया कि बंबाघेर इलाके को भी माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है तथा मंगलवार को यहां पर स्क्रीनिंग की कार्रवाई की जाएगी। उसके बाद सैंपल जांच के लिए लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मृतक बारबर के परिवार में करीब 25 लोग हैं जिनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं तथा मृतक के संपर्क में आए लोगों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।