चिकित्सा कर्मी के घर से लाखों का माल पार

0

रूद्रपुर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। दानपुर क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने यूपी के चिकित्सा विभाग में कार्यरत कनिष्ठ सहायक के बंद घर के ताले तोड़कर नगदी जेवरात समेत लाखों का माल चोरी कर लिया। सूचना पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक रामपुर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात कनिष्ठ सहायक किरतपुर कोल्डा दानपुर स्थित पंचवटी बिला निवासी संजोग कुमार पुत्र रघुवीर सरन सक्सेना ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि 24 जुलाई को वह आवश्यक कार्य से दोपहर 2 बजे अपने निवास स्थान से मुरादाबाद गया था। समय अधिक होने के कारण रावत को वह घर नहीं आ सका और मुरादाबाद में ही रिश्तेदारी में रूक गया। 26 जुलाई को उसे पडोसी ने फोन पर सूचना देकर बताया कि उसके घर में रात को चोरी हो गयी है। सूचना पर जब वह अपने घर आया तो घर में रसोई की ग्रिल टूटी थी और घर के अंदर कमरे का ताला भी टूटा मिला। घर में सारा सामान बिखरा हुआ था। बताया कि चोरों ने घर में रखी सोने की तीन तोले की चेन, दो सोने की अंगूठियां, एक राॅडो की घड़ी, पांच हजार की नगदी और महंगे कपड़े चोरी कर लिये। गृह स्वामी ने चोरी हुए माल की कीमत करीब साढ़े चार लाख बतायी है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.