दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले में एक नामजद व यूपी की शिक्षण संस्थान के खिलाफ मुकदमा दर्ज
नानकमत्ता के दस,सितारगंज के दो, खटीमा के एक छात्र के नाम से किया घोटाल
दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले में एक नामजद व यूपी की शिक्षण संस्थान के खिलाफ मुकदमा दर्ज
नानकमत्ता(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले में पुलिस ने एसआईटी की तहरीर पर सितारगंज क्षेत्र के एक दलाल व यूपी के गजरौला स्थित एक शिक्षण संस्थान के प्रबंधक व कर्मचारियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। रविवार को एसआईटी के इंसपेक्टर एनएन पंत की तहरीर पर पुलिस ने सितारगंज के ग्राम करघटिया निवासी मोहन सिंह तथा यूपी के थाना गजरौला जिला अमरोहा स्थित मां गायत्री इंस्टिटयूज आॅफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलाॅजी के प्रबंधकों व कर्मचारियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वर्ष 2013 में हुए छात्रवृत्ति घोटाले की जांच के लिए सरकार ने एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी के इंस्पेक्टर पंत ने पुलिस को सौंपी ने बताया कि दलाल मोहन सिंह के मार्फत संस्थान ने नानकमत्ता क्षेत्र के 10 विद्यार्थियों, सितारगंज के 2 विद्यार्थियों व खटीमा के एक विद्यार्थी के नाम पर छात्रवृत्ति घोटाला किया है। थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी तथा 406 के तहत आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है मामले की जांच एसआई अवनीश कुमार को सौंपी गई है।