टिड्डियों का दल पहुंचने से किसानों में मचा हड़कंप

खेतों में पहुंचे अधिकारी,कुमांऊ के तीन जिलों में अलर्ट जारी

0

रूद्रपुर। ऊधमसिंह नगर जिले में टिड्डियों का दल पहुंचा तो प्रशासन कृषि विभाग के साथ सक्रिय हो गया है। किच्छा तहसील के ग्राम सैंजना, रतनपुर व दरऊ में टिड्डी दल पहुंच गया है। एसडीएम ने कृषि विभाग के साथ टिड्डियों को भगाने के लिए जुट गए हैं। दमकल वाहनों से कीटनाशक का खेतों में छिड़काव किया जा रहा है। शुक्रवार शाम टिड्डियों का दल खटीमा व मझोला, किच्छा के ग्राम सैंजना, दरऊ व रतनपुर में पहुंच गया था। हालांकि किसानों ने ट्रैक्टर से साइलेंसर से तेज आवाज कर भागने की कोशिश की। खटीमा से टिड्डियों का दल सितारगंज बाॅर्डर की ओर चला गया है, मगर किच्छा में टिड्डियों का दल रुका है। प्रशासन शुक्रवार से ही सक्रिय है। बहेड़ी की तरफ से वीरू नगला से सैंजना में प्रवेश किया था। किच्छा में शनिवार सुबह एसडीएम विवेक प्रकाश ने राजस्व कर्मियों के साथ मोर्चा संभाल लिया है। मुख्य कृषि अधिकारी अभय सक्सेना और कृषि रक्षा अधिकारी विधि उपाध्यक्ष भी मौके पर पहुंच गए हैं। विधायक राजेश शुक्ला ने मौके पर पहुंच कर किसानों की हौसला अफजाई की। टिड्डियों को भगाने के लिए अग्निशमन विभाग के कर्मी गन्ने, चरी के खेत में कीटनाशक का छिड़काव कर रहे हैं। जिला मुख्य कृषि अधिकारी अभय सक्सेना ने बताया कि शनिवार को ग्राम सैंजना, रतनपुर व दरऊ में टिड्डियों का दल रुका है। इन्हें भगाने के लिए दवा का स्प्रे किया जा रहा है। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कीट विज्ञान विभाग के हेड डाॅ एसएन तिवारी की अध्यक्षता में गठित निगरानी कमेटी टिड्डियों पर नजर रख रही है। चम्पावत के मुख्य कृषि अधिकारी राजेंद्र उप्रेती ने बताया कि पीलीभीत ;उप्रद्ध के पूरनपूर में टिड्डियों ने हमला किया है। टिड्डी दल शुक्रवार देर शाम टनकपुर के सीमावर्ती गांवों में पहुंच गया। जिले के थपलियाल खेड़ा गांव में यह दल देखा गया है। किसानों को खेतों में धुआं करने और ड्रम व बर्तनों को बजाने की भी सलाह दी है। क्लोरीपाईरीपाॅस आदि रसायन विभागीय केंद्रों में उपलब्ध करा दिया गया है। शनिवार से खेतों में उसका छिड़काव शुरू कर दिया जाएगा। फसलों का दुश्मन टिड्डी दल के कुमाऊं पहुंचने पर नैनीताल में जिला स्तर पर टिड्डी दल को रोकने के लिए कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। वहीं, इसके बचाव के लिए शुक्रवार देर रात कृषि अधिकारी अफरोज अहमद ने ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की। टिड्डी दल से छुटकारा पाने के लिए अलर्ट रहने के साथ ही थाली व शोर मचाने की हिदायत दी गई। अधिकारियों के साथ हुई बैठक में ग्राम प्रधान राजू डांगी, कमल दुर्गापाल, भावना बजेठा, नंदन सिंह, प्रकाश बेलवाल, अशोक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। नैनीताल जिले के मुख्य कृषि अधिकारी डाॅ. धनपत कुमार ने बताया कि टिड्डी दल तेजी से क्षेत्र की ओर बढ़ा रहा है। ऐसे में फसलों की सुरक्षा के लिए ड्रम, ढोल, टीन के डिब्बे बजाने से कीट को भगाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि रात में 12 बजे से सुबह छह बजे तक क्लोरोपाईरीफाॅस, क्यूनाॅलफाॅस व फैनीट्रोथियोन का घोल बनाकर छिड़काव करने से भी टिड्डी दल से फसलों को होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.