वनमहोत्सव के अंतर्गत किया पौधारोपण
रामनगर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। उत्तराखंड प्रदेश में चल रहे वन महोत्सव को लेकर रामनगर वन प्रभाग द्वारा विभाग की विभिन्न रेंजो में पौधारोपण किया गया। इसके साथ ही जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन पर भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रत्येक बूथ व शक्ति केंद्रों पर पौधारोपण कर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया। सोमवार को रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ चंद्रशेखर जोशी व विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने वन विश्राम गृह में 15 फलदार पौधों का रोपण किया कार्यक्रम में मौजूद विधायक बिष्ट ने बताया कि यदि पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तभी इंसान भी सुरक्षित रहेगा। उन्होंने जनता से पर्यावरण को बचाने की अपील करते हुए इसके संरक्षण में सहयोग देने की भी अपील की है। उन्होंने बताया कि जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन पर भी पार्टी द्वारा विधानसभा क्षेत्र के हर बूथ व शक्ति केंद्रों पर भी कार्यकर्ताओं द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है वही डीएफओ जोशी ने बताया कि वन विभाग की पांचो रेंजो में यह कार्यक्रम किया जा रहा है तथा रामनगर रेंज में फलदार व औषधि युक्त ढाई सौ से अधिक पौधों का रोपण किया जा रहा है। उन्होंने सभी लोगों से पर्यावरण को बचाने की अपील की है वन परिसर मैं आयोजित कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी, एसडीओ तारा दत्त तिवारी ,रेंजर आनंद सिंह रावत, वीरेंद्र प्रसाद पांडे सहित कई लोग मौजूद रहे वही भाजपा द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में कार्य वाहक नगर अध्यक्ष अशोक गुप्ता, पूरन नैनवाल, मनोज रावत, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, नरेंद्र शर्मा, मनीष अग्रवाल, नवीन करगेती, अंजना सुंद्रियाल, गणेश रावत, प्रकाश थापा सहित कई लोग मौजूद रहे।