प्रशासन के खिलाफ उपवास पर बैठे कांग्रेसी

0

प्रशासन के खिलाफ उपवास पर बैठे कांग्रेसी
रुद्रपुर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। रविवार को बाजपुर बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक जगतार सिंह बाजवा के नेतृत्व में दर्जनों लोग गांधी पार्क में गांधी जी की प्रतिमा के समीप दो घंटे का उपवास पर बैठे। इस दौरान पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ भी बैठे। इस मौके पर बाजवा का कहना था कि डीएम के तुगलकी फरमान के चलते बाजपुर के 20गांव के लोगो का भविष्य अंधकारमय में है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर भी गांव के उपेक्षा का आरोप लगाते हुये कहा कि संघर्ष समिति की लड़ाई अभी थर्मी नहीं है और तब तक जारी रहेगी,जब तक सरकार डीएम के निर्णय को निरस्त नहीं करती। उन्होंने बताया कि आंदोलन का आज 33वां दिन है। इसके बाद आगे के आंदोलन की रणनीति बनाई जायेगी। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने भी सरकार पर हमला बोला। कहा कि प्रदेश में अफसर शाही हावी है। बाजपुर के 20गांव या 5418 एकड़ भूमि पर हजारों परिवार बर्बादी की कगार है और सरकार सुनने को तैयार नहीं है। वह बाजपुर बचाओ संघर्ष समिति के आंदोलन के साथ है। इस मौके पर महानगर कांगे्रस अध्यक्ष जगदीश तनेजा,पूर्व पालिका अध्यक्षा मीना शर्मा, अनिल शर्मा,कौशलेन्द्र प्रताप सिंह,सौरभ नेगी,संदीप गोयल,राजीव कामरा,सुनील पाठक,विरेन्द्र बिष्ट, अमित यादव,पार्षद मोनू निषाद,सतपाल कांबोज, प्रिंस दास आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.