रोडवेज डिपो की चाहरदिवारी व समतलीकरण कार्य का विधायक ने किया शिलान्यास

0

रोडवेज डिपो की चाहरदिवारी व समतलीकरण कार्य का विधायक ने किया शिलान्यास
रामनगर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। रामनगर रोडवेज डिपो निर्माण की वर्षाे पुरानी मांग अब पूरी होने जा रही है जिसको लेकर विधायक दीवान सिंह बिष्ट द्वारा रोडवेज डिपो की चाहर दिवारी व समत लीकरण के कार्य को लेकर राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत धनराशि के तहत शिला न्यास किया गया। रविवार को विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने रोडवेज परिसर मे आयोजित कार्यक्रम के तहत विधिवत पूजा के बाद डिपो की चाहरदिवारी व समतलीकरण के कार्य का शिलान्यास किया। उन्होने बताया कि उक्त कार्य के लिये मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा 2 करोड़ 21 लाख रूपये की धनराशि प्रदान की गई है। जिसके लिये उन्होने मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री यशपाल आर्य का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रोडवेज बस पोर्ट का निर्माण भी शीघ्र शुरू किया जायेगा। जिसके लिये केन्द्र सरकार द्वारा 27 करोड की धनराशि स्वीकृत की गई है। उन्होने क्षेत्र की जनता से भी विकास कार्याे मे सहयोग करने की अपील की है। कार्यक्रम में एसडीएम विजय नाथ शुक्ल, सहायक महाप्रबन्धक परिवहन निगम एमआर आर्या, डिपो इंचार्ज नवीन आर्या, जिला पंचायत सदस्य किशोरी लाल व नरेन्द्र चैहान, राकेश नैनवाल, पूरन नैनवाल, पूर्व राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष अमिता लोहनी, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह रावत, अशोक गुप्ता, निर्मला रावत, विशन दत्त शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, राकेश अग्रवाल, हेम जोशी, प्रकाश थापा, मनमोहन बिष्ट आदि लोगो मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.