झोलाछाप चिकित्सकों पर कार्रवाई न होने से स्वास्थ्य विभाग पर उठे सवाल

0

झोलाछाप चिकित्सकों पर कार्रवाई न होने से स्वास्थ्य विभाग पर उठे सवाल
राज सक्सेना
किच्छा। कहते हंै कि गलतियां सबक की जननी होती है। परन्तु झोलाझाप क्लीनिक संचालकों द्वारा आये दिन मरीजो की जिंदगी से खेलने व समय-समय पर होने वाली घटनाओं के बाद भी स्वास्थ्य विभाग का झोला छाप क्लीनिक संचालकों के खिलाफ कार्रवाही न करना कुछ और ही इशारा कर रहा है। चर्चाओं की माने तो शहर के वार्ड 16 सिरौली कलां आदि क्षेत्रो में ऐसे सर्वाधिक क्लीनिक संचालक आये दिन आम आदमी की जेब पर डाका डालने के साथ-साथ उनकी जान से खिलवाड़ कर रहे हैं।विदित हो कि हल्द्वानी रोड स्थित आराध्या पाॅली क्लीनिक में मुख्य चिकित्सक की गैर मौजूद में गलत इंजैक्शन लगने से शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी के पुत्र की मौत हो गयी थी। घटना इसके अलावा सुनहरा फार्म स्थित ग्रामीणों द्वारा नशे के इंजेक्शन लगाये जाने का आरोप लगाते हुए क्लीनिक संचालक के खिलाफ विभाग से कार्रवाही की मांग की थी। ऐसी अनेक घटनाये समय दर समय सामाने आने के बाद भी विभाग द्वारा ऐसे क्लीनिक संचालकों के खिलाफ अभियान न चलाये जाने से स्वास्थ्य विभाग की कार्य प्रणाली संदेह के घेरे मे आ जाती हैं। बताते चले के शहर के आस पास सहित ग्रामीण इलाको में अनेक झोलाछाप क्लीनिक संचालित करते हुए आम जनमानस की सेहत से खिलवाड़ करने का काम कर रहे हैं। जानकारी के अभाव में अनेक बार बीमारी के बिगड़ जाने से मरीजों को अनेकों बार अपनी जान तक गवानी पड़ जाती है। परन्तु विभाग की हीला हवाली के चलते आये दिन ऐसी चर्चाओं के बाद भी कोई कार्रवाही न होने से ऐसे क्लीनिक दिन प्रति दिन तेजी से बढ़ रहे है।
समाज के लिए नासूर साबित हो रहे झोला छाप क्लीनिक संचालको के खिलाफ कार्रवाही न करना विभाग के उदासीन रवैय्ये की ओर इशारा करता है, विभाग द्वारा ऐसे क्लीनिक संचालको को सूचिबद्ध करते हुए कार्रवाही की मांग की जायेगी।
विवेक राय ,भाजपा मंडल अध्यक्ष

विगत दिनों पूर्व गलत इंजैक्शन लगने से हुई मौत के बाद विभाग को झोला छाप क्लीनिक संचालको के खिलाफ एक्शन मोर्ड मे आना चाहिए था जबकि विभाग सिर्फ उक्त क्लीनिक संचालक के खिलाफ जाॅच तक सीमित हो कर रहा गया जो न्याय संगत नही है।
हरीश खानवानी, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष

झोला छाप क्लीनिक संचालको के खिलाफ जानकारी जुटाई जा रही है तथा ऐसे क्लीनिक संचालको के खिलाफ कार्रवाही अमल में लायी जायेगी।
एचसी त्रिपाठी, चिकित्सा अधीक्षक

Leave A Reply

Your email address will not be published.