विधायक के दबाव में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमाःकांग्रेस

0

विधायक के दबाव में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमाःकांग्रेस
रूद्रपुर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। कांग्रेस नेताओं ने पुलिस पर विधायक राजकुमार ठुकराल के दबाव में आकर  कांग्रेस नेता सचिन मुंजाल के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया है। मामले को लेकर कांग्रेसियों ने आज एसएसपी को ज्ञापन भी प्रेषित किया।जिसमें झूठे मुकदमे को निरस्त करने की मांग की गयी। एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा एवं कांग्रेस प्रदेश सचिव हिमांशु गावा ने कहा कि वार्ड नं. 31 की पार्षद श्रीमती सुनीता मुंजाल के वार्ड में रूद्रा होटल से जैन मंदिर मोड तक मार्ग का निमा्रण कार्य 30 जून को प्रारम्भ हुआ था। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि के रूप में पार्षद के बड़े पुत्र सचिन मुंजाल रात्रि में रूद्रा होटल के समीप पहुंचकर सड़क निमा्रण की गुणवत्ता को देख रहे थे। सड़क निमा्रण में हो रही निमन गुणवत्ता की स ामग्री को लेकर उन्होंने ठेकेदार से वार्ता की और उसी दौरान लोक निर्माण विभाग के जेई को भी फोन करके मामले से अवगत कराया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि रूद्रपुर विधायक के छोटे भाई संजय ठुकराल इसी दौरान मौके पर पहुंचे और पार्षद प्रतिनिधि से बहस करने लगे। सचिन को गाली गलौच करके उनके साथ हाथापाई भी की गयी। भीड़ एकत्र होने पर संजय ठुकराल जान से मारने की धमकी देकर मौके से चले गये। इस मामले में जब पीड़ित की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया तो पुलिस ने विधायक के दबाव में आकर सचिन मुंजाल के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर दिया। कांग्रेसियों ने कहा कि सचिन मुंजाल के खिलाफ जो रिपोर्ट दर्ज की गयी है वह झूठी है। उन्होंने कहा कि पुलिस भाजपा नेताओं के दबाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। कांग्र्रेसियों ने मुकदमा वापस लेने की मांग को लेकर आज एसएसपी को ज्ञापन भी प्रेषित किया। इस दौरान सचिन मुंजाल, पार्षद मोहन खेड़ा, पार्षद मोनू निषाद आदि भी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.