बाजपुर में किसानों पर मुकदमे से उबाल,सरकार का पुतला फूंका

0

उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
रुद्रपुर/किच्छा। बाजपुर में कांग्रेस पार्टी द्वारा 5838 एकड़ भूमि के मालिकाना हक की मांग को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन में प्रतिभाग करने पहुंची नेता प्रतिपक्ष डाॅ श्रीमती इंदिरा हृदयेश से मुलाकात करने आ रहे किसानों पर प्रदेश सरकार द्वारा मुकदमा लगा दिए जाने से नाराज कांग्रेसियों ने राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के जिला संयोजक संदीप चीमा नेतृत्व व व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा के संचालन में कांग्रेसियों ने डीडी चैक पर प्रदेश सरकार का पुतला फूंक कर रोष जाहिर किया। कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार मुर्दाबाद किसान उत्पीड़न बंद करो फर्जी मुकदमे लगाने बंद करो आदि नारे भी लगाए।राजीव गाँधी पंचायत राज संगठन के जिला संयोजक संदीप चीमा ने कहा कि उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर के 20 गांव व शहरी क्षेत्र की 5838 एकड़ भूमि प्रकरण में बाजपुर कांग्रेस द्वारा चलाई जा रही बाजपुर बचाओ मुहिम के घोषित उपवास धरना कार्यक्रम में विगत दिवस नेता प्रतिपक्ष डाॅ श्रीमती इंदिरा हिरदेश एवं पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ भी पहुंचे थे। उक्त वरिष्ठ नेताओं से बात करने के लिए पहुँचे पीडित किसानों पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही तानाशाही है। जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों का विरोध करने वाले विपक्षी नेताओं के साथ-साथ आम जनता व्यापारियों एवं किसानों पर पुलिस प्रशासन द्वारा ताबड़तोड़ मुकदमे लादे जा रहे हैं। राज्य सरकार अपने विरोध में उठने वाली हर आवाज को कुचलना चाहती है और मुकदमों का भय दिखाकर विपक्ष व्यापारियों किसानों को आम जनता मैं भय का वातावरण निर्मित करना चाहती है जिसे कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। इस दौरान जिला महासचिव सुशील गाबा, प्रदेश सचिव नंदलाल, जिला उपाध्यक्ष ओंकार सिंह ढिल्लों, पूर्व छात्रसंघ सचिव अभिजीत पाठक, आशीष यादव, गुरप्रीत सिंह, मित्रपाल सिंह, आदि उपस्थित थे। किच्छा- बाजपुर बचाओ आंदोलन में धरने पर बैठे दर्जनों किसानों पर पुलिस प्रशासन द्वारा मुकदमे दर्ज किए जाने का विरोध करते हुए कांग्रेस नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप चैक पर एकत्र होकर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान तनेजा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा बाजपुर के बीच गांव व शहरी क्षेत्र की 5838 एकड़ भूमि सुपुर्द करने का काम किया जा रहा है जिस का विरोध करते हुए किसानों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया जिसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा आंदोलन कर रहे किसानों के विरुद्ध मुकदमे किए जाने से भाजपा की सोच जगजाहिर हो गई उन्होंने कहा कि किसानों की भूमि को खुर्द बंद करने का जो प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा उसे सफल नहीं होने दिया जाएगा। प्रदेश सरकार का पुतला दहन करने वालो में रमेश तिवारी गुड्डू, फिरदौस सलमानी, जाकिर अंसारी, मंगली प्रसाद, जगरूप सिंह गोल्डी, बंटी पपनेजा, मनोज यादव, प्रवीण सेन आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.