गृह क्लेश में युवक ने की आत्म हत्या
गृह क्लेश में युवक ने की आत्म हत्या
रामनगर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वही सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार ग्राम मानिला बिहार चोरपानी निवासी 32 वर्षीय बिशन सिंह बंगारी पुत्र गंगा सिंह ने अपने घर में अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि मृतक विशन का अपनी पत्नी रेखा के साथ आए दिन विवाद होता था जिस कारण गृह कलेश के चलते बिशन द्वारा यह घटना को अंजाम दिया गया है। मृतक की 7 वर्षीय एक पुत्री तन्नु है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे कोतवाली के एसआई कैलाश जोशी ने बताया कि मृतक व उसकी पत्नी के बीच गृह कलेश को लेकर यह घटना हुई है तथा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि मृतक बुधवार की रात करीब 11बजे अपने घर की छत पर गया था जहां उसने छत पर लगे पानी के प्लास्टिक पाइप में रस्सी से फंदा बनाकर अपने गले में डाल लिया था और प्लास्टिक का पाइप घर के पीछे एक खेत की तरफ झुकने के कारण विशन के गले में पड़ी रस्सी टूटने के चलते वह घर के पीछे ही एक खेत में गिर गया था जहां उसकी मौत हो गई थी। पता चलने के बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई थी घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।