रात को दिल्ली से लौटा सुबह निकला कोरोना पाॅजिटिव

कई लोगों पर भारी पड़ सकती है युवक की लापरवाही, परिवार को किया क्वारंटाइन

0

कई लोगों पर भारी पड़ सकती है युवक की लापरवाही, परिवार को किया क्वारंटाइन
पंतनगर (उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। लगभग 10 दिन पूर्व दिल्ली एम्स में काला पीलिया का इलाज कराने गया हल्दी, पंतनगर निवासी एक युवक कल रात ही दिल्ली से लौटा था। युवक हल्दी के विश्व विद्यालय फार्म में ठेके पर सुरक्षाकर्मी के रूप में कार्यरत है। बृहस्पतिवार सुबह वह ड्यूटी पर पहुंचा तब उसे बहुत तेज बुखार था। अन्य सुरक्षाकर्मियों ने उसे घर जाने को कहा और इसकी सूचना अधिकारियों को दी। अधिकारियों ने इसकी सूचना पुलिस विभाग सहित स्वास्थ्य महकमे को दी। सूचना पर पहुंची सुरक्षा विभाग की टीम ने मरीज को रुद्रपुर चिकित्सालय में आइसोलेट कर दिया है। उसके परिजनों ने बताया कि दिल्ली में इसका सैंपल लिया गया था। वह किसी प्रकार दिल्ली से निकलकर कल रात ही हल्दी पहुंचा। आज सुबह उसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आने की सूचना मिली। रात को उक्त युवक अपने परिजनों के साथ रहा। उसके चार पांच भाई बहन पंतनगर विश्वविद्यालय में ही ठेके पर कार्यरत हैं। इसलिए उसके पूरे परिवार को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन करने और सेंपल लेने की तैयारी स्वास्थ्य विभाग कर रहा है। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ अविनाश खन्ना ने बताया कि इस युवक के पूरे परिवार को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.