दामिनी के परिजनों ने कार्यवाही की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
सितारगंज। कुछ दिन पूर्व गणेश मंदिर वार्ड निवासी दामिनी उर्फ आँचल ने आत्महत्या कर ली थी। मरने से पूर्व दामिनी ने एक सुसाईड नोट भी अपने घर पर छोड़ा था। दामिनी की माँ ने सुसाईड नोट में लिखे लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करते हुये प्रदर्शन किया। बुधवार को नगर के इंटर काॅलेज प्रांगण में भूमिया देवी मंदिर के आगे मृतक दामिनी उर्फ आँचल की माँ मीनू दिवाकर के नेतृत्व में पहुंची कई महिलाओं ने हाथ मे पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने दामिनी को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले लोगों पर कार्यवाही करने की पुरजोर मांग की। इस दौरान दामिनी की माँ मीनू दिवाकर ने प्रशासन को धमकी देते हुये कहा कि, मेरी बेटी के हत्यारों के विरुद्ध पुलिस ने कार्यवाही नही की तो वह भी आत्महत्या कर लेगी। मन्दिर परिसर में वह परिवार के साथ हाथ में स्लोगन लिखे चार्ट लेकर पुलिस द्वारा दोषियों पर कार्रवाई न करने को लेकर रोष व्यक्त करते हुए प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने सुसाईड नोट में लिखे आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी प्रेषित किया है। इस मौके पर धर्मा देवी, पूनम, यशोदा, धरमा देवी आदि मौजूद थी।