आतंक का पर्याय बना गुलदार पिंजरे में कैद
आतंक का पर्याय बना गुलदार पिंजरे में कैद
अल्मोड़ा(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। विगत लंबे समय से अल्मोड़ा के कई ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार के आतंक से लोग दहशत में हैं। आज सुबह धारानौला, बख, जैनल, मकेड़ी, गोलना करड़िया,सैकुड़ा, फलसीमा इलाके के लोगों को कुछ हद तक राहत मिली है। एक गुलदार आखिरकार पकड़ में आ गया। गौरतलब है कि लाॅक डाउन के कारण वाहनों, लोगों की कम आवाजाही के कारण नगर क्षेत्र के कई इलाकों में लंबे समय से गुलदार के आंतक से लोग दहशत में थे। लोग गुलदार के आतंक से इतने खौफ में थे कि वो अपने काम के लिए भी घर से निकलने में डरते थे और शाम होने से पहले ही घर में दुबक जाते थे। बीते सोमवार की सुबह सैकुड़ा के पास घास लेने गई दो महिलाओं पर गुलदार हमला कर दिया था। महिलाओं ने शोर कर बेमुश्किल अपनी जान बचाई। जानकारी मिली है कि धारानौला, बख,जैनल, मकेड़ी, गोलना करड़िया, सैकुड़ा,फलसीमा इलाके में चार गुलदार घूम रहे है। जिनमे से एक गुलदार को बुधवार सुबह पकड़ लिया गया है जिससे लोगों ने कुछ हद तक राहत की सांस ली है।