गदरपुर में एक और कोरोना पाॅजिटिव मिलने से हड़कम्प
युवक के माता-पिता को किया क्वारंटीन
युवक के माता-पिता को किया क्वारंटीन
गदरपुर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। नगर पालिका परिषद गदरपुर के भोला काॅलोनी वार्ड नंबर 2 में दिल्ली से लौटे कोरोना संक्रमित व्यक्ति के परिवार के तीन सदस्यों की रिपोर्ट भी पाॅजिटिव निकलने के बाद निकटवर्ती ग्राम कैलाशपुर निवासी 20 वर्षीय युवक केवी कोरोना संक्रमित पाया जाने पर हड़कंप मच गया है। लोगों में चर्चा है कि शहरी क्षेत्रों में अपने संक्रमण का कहर बरपाने के बाद कोरोनावायरस ने अब ग्रामीण क्षेत्रों की ओर भी रुख कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 25 जून को ग्राम कैलाशपुरी में रहने वाला एक 20 वर्षीय युवक दिल्ली से वापस लौटा था जिसको 25 जून की शाम को ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर से स्वास्थ्य परीक्षण कराने के उपरांत पंतनगर स्थित क्वारंटीन सेंटर भेज दिया गया था। मंगलवार को युवक की रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने पर प्रशासनिक अधिकारियों में खलबली मच गई। थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह एवं एलआईयू उप यूनिट के प्रभारी मोहम्मद रिजवान खान द्वारा स्वास्थ विभाग की टीम के साथ ग्राम कैलाशपुर का दौरा कर कोरोना वायरस से संक्रमित युवक के बारे में जानकारी जुटाई गई और उसके संपर्क में आए उसके माता-पिता को 14 दिन के लिए क्वारंटीन किया गया है। पुलिस टीम द्वारा युवक के अन्य परिजनों के साथ-साथ ग्राम वासियों से भी जरूरी एहतियात बरतने की अपील की गई है।